मगरमच्छ को रेस्क्यू करती वन टीम
हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र के दादूपुर गांव में एक घर में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर बाण गंगा में छोड़ा। सोमवार सवेरे एक मगरमछ बहदाराबाद के दादूपुर गाँव मे धर्मेंद्र कुमार के घर मे आ घुसा। घर में मगरमच्छ को देखकर धर्मेन्द्र की पत्नि ने शोर मचा दिया। धर्मेन्द्र कुमार ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब चालीस किलो वजनी को मगरमच्छ को काबू कर ले गयी। जिसे बाद में बाण गंगा में छोड़ दिया गया।
रेस्क्यू टीम के ओपी सिंह ने बताया मगरमच्छ संभवतया गाँव के नजदीक बह रही छोटी नहर से भोजन की तलाश में गांव में घुस आया। टीम में ओपी सिंह, वन दरोगा महाराणा प्रताप तथा क्विक रेस्पोंस टीम के सदस्य तालिब, संतन सिंह आदि शामिल रहे।