केंद्रीय मंत्री को हरिद्वार के उद्यमियों ने बताई अपनी समस्याएं

Listen to this article

उधम मंत्रालय द्वारा आयोजित बैठक में उद्योगों को आ रही समस्याओं और उनके सुझावों पर चर्चा

हरिद्वार। सिडकुल हरिद्वार सहित जनपद के उद्यमियों का प्रतिनिधिमण्डल ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री को अपनी समस्याएं बताईं। नई दिल्ली में भारत सरकार सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा आयोजित बैठक में उद्योगों को आ रही समस्याओं और उनके सुझावों पर चर्चा की गई। हरिद्वार जिले से बैठक में सिडकुल इंटरप्रेनर वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा),रुड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन,बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन और भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय नारायण राणे को उद्योगों को आ रही समस्याओं की जानकारी दी। इनमें आईडीएस सब्सिडी प्राप्त करने, टेस्टिंग और नए उत्पाद विकसित करने, उद्यमी की वित्तीय और स्वास्थ्य सुरक्षा की समस्या को उठाया गया। इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एंटरप्राइज इंडिया का भी शुभारंभ किया गया। हरिद्वार जिले से उद्योग प्रतिनिधियों में हिमेश कपूर, साधुराम सैनी, केतन भारद्धाज, लावण्य सिंघल, प्रवीण गर्ग, शिवम गोयल, पंकज गुप्ता शामिल हुए।