6 मई को केदारनाथ धाम और 8 मई को बद्रीनाथ धाम के खुलेंगे कपाट
उत्तरकाशी: आज अक्षय तृतीया के पावन मौके पर जय मां गंगे के जयकारों के साथ आगामी छह माह के लिए गंगोत्री धाम के कपाट विधिविधान के साथ खोल दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी धाम में मौजूद रहे। इससे पहले मां गंगा की डोली धाम पहुंची, जहां भक्तों ने उनके भव्य दर्शन किए।
यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया जारी है। वहीं केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए छह मई को खुलेंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट सबसे अंत में आठ मई को खुलेंगे। आगामी छह माह तक आम जनता यहां दर्शन करेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन मई को हर्षिल हेलीपैड पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार से गंगोत्री धाम पहुंचे और कपाटोद्घाटन में प्रतिभाग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा हुई है। जिसमें मुख्यमंत्री ने पूजा की(GS)