जल्दी ही टूरिस्ट विलेज बनाया जाएगा जिसमें पर्यटको के लिए हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम जैसे उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे- पीयूष गोयल

Listen to this article

जनपद हरिद्वार अब विकसित जिले की ओर अग्रसर

हरिद्वार। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हरिद्वार के समीप जल्द ही टूरिस्ट विलेज बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में टूरिस्ट विलेज बनाए जाने का सुझाव सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें दिया है। इस संबंध में राज्य सरकार से प्रस्ताव प्राप्त होते ही उनका मंत्रालय टूरिस्ट विलेज बनाए जाने को लेकर तेजी से कार्य करेंगा। कहा कि जनपद हरिद्वार अब विकसित जिले की ओर अग्रसर है और इसका आकांक्षी जिले का टैग भी हट जाएगा। बुधवार को हाइवे स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टूरिस्ट विलेज में पर्यटकों के लिए हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम जैसे उत्पाद एक ही जगह उपलब्ध हो सकेंगे। इससे पर्यटकों के बढ़ने के साथ ही लोगों को रोजगार के नए साधन भी मिलेंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और अन्य जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर उन्होंने यह घोषणा की है उन्होंने कहा कि उनका आग्रह था कि हरिद्वार आने वाला यात्री गंगा स्नान कर एक दिन रुक कर यहां से चला जाता है लेकिन हमें इन यात्रियों को अधिक दिन रोकना होगा ताकि हरिद्वार की आर्थिकी भी मजबूत हो होटल व्यवसाय को भी मजबूती मिले और व्यापारियों को भी मजबूती मिले इसके लिए उन्होंने कुछ ऐसी योजना बनाने का आग्रह किया था जिस पर उन्होंने टूरिस्ट क्राफ्ट विलेज बनाने की घोषणा की है, इस विलेज में क्राफ्ट का काम करने वाले लोग अपने सामान को रख सकेंगे और आने वाले यात्री इन विलेज में जाकर इन सामानों को देख सकेंगे, अपनी संस्कृति से जुड़े हुए सामानों को देख सकेंगे उत्तराखंड की खासियत को जान सकेगा और उनकी खरीदारी भी कर सकेंगे ,इससे अधिक दिन यात्री हरिद्वार में और रुकेगा और उससे कहीं न कहीं हरिद्वार की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी, उन्होंने कहा कि अगर हरिद्वार के विकास से संबंधित और भी विचार आएंगे तो वे उन पर भी विचार करेंगे। पीयूष गोयल ने कहा कि आकांक्षी जनपद हरिद्वार प्रगति के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है। उनका सौभाग्य रहा है कि उन्हें देश के आकांक्षी जिलों में हरिद्वार दिया गया। जिससे वह अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान हरिद्वार के ऋणी होकर लौटेंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद ने पिछले चार साल में विकास के मामले में परिवर्तन की लहर बहा कर रख दी है। यहां शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, सिंचाई से लेकर सभी क्षेत्रों में विकास कार्य किए गए हैं। चाहे गंगा को स्वच्छ रखने का काम हो या फिर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हो। जनपद में जितने काम चार साल में हुए, उतने आजादी के 70 सालों में नहीं हुए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में विकास कार्य कागजों में नहीं धरातल पर हो रहे हैं। जिसका आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ मिलने के बाद उन्हें ऐसा लगा कि सभी अधिकारी बड़ी मेहनत के साथ एक टारगेट बेस कार्य कर रहे हैं और उनकी प्रगति संतोषजनक है। इस मौके पर सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक आदेश चैाहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा के जिला मंत्री विकास तिवारी आदि मौजूद रहे।