आपसी विवाद के दौरान मारपीट के बीच पिता की मौत के मामले में 4 गिरफ्तार

Listen to this article

बेटे को पिटता देख पिता को पड़ा दिल का दौरा, मौके पर मौत

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र मे हुई कार के चालक और उनके बुजुर्ग पिता से की गई मारपीट के दौरान पिता की मौत मामले में पुलिस ने चार लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज करने के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को मेडिकल के बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पथरी पुलिस के अनुसार लक्सर के ढाढेकी गांव निवासी बुजुर्ग सेवाराम (70) की दिल की बीमारी का देहरादून के अस्पताल से इलाज चल रहा था। बुधवार शाम को बेटा गुरदीप देहरादून अस्पताल में उनका चेकअप कराने के बाद कार से घर आ रहा था। धनपुरा के पास बाइक में साइड लगने से उनका बाइक सवार से विवाद हो गया था। बाद में बाइक सवार ने अपने दोस्तों को बुलवाया और पर्दाथा के पास सड़क पर बाइक खड़ी करके उनकी कार जबरन रुकवा लिया। गुरदीप ने कार के दरवाजे नहीं खोले तो उन्होंने कार का सामने का शीशा तोड़ने के बाद उसे कार से बाहर निकाला और मारपीट करने लगे। आरोप है कि बुजुर्ग सेवाराम ने पहले तो बेटे को छुड़ाने की कोशिश की, पर हमलावर उसके साथ मारपीट करते रहे। बेटे को पिटता देख सेवाराम को दिल का दौरा पड़ गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद हमलावर युवक फरार हो गए थे। पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद गुरुवार देर शाम गुरदीप परिवार के लोगों के साथ पथरी थाने पहुंचा और मारपीट करने वाले पथरी के नसीरपुर कलां के युसूफ पुत्र कय्यूम और लक्सर के निहंदपुर गांव निवासी मासूम व मोहसिन पुत्रगण अख्तर तथा शाहनजर पुत्र आशिक के खिलाफ तहरीर दी। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के अनुसार मामले मे मुकदमा दर्ज करने के साथ ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।