रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी को किया निलंबित,

Listen to this article

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था रिश्वत लेने का मामला

हरिद्वार। हरिद्वार तहसील के एक पटवारी रामनाथ का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने रिश्वत लेने के आरोप में एक पटवारी को निलम्बित कर दिया है। कहा जा रहा है कि हरिद्वार तहसील के एक पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए पटवारी को सस्पेंड कर तहसीलदार को पूरे मामले की जांच सौंप दी गई है। श्यामपुर निवासी एक युवक के घर में पटवारी रिश्वत के पैसे लेता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में युवक द्वारा पटवारी को रसियाबड़ में 5000 रुपए देने की बात भी कही जा रही है। जिस पर पटवारी जवाब देते हुए कह रहा है कि उसने उसका काम कर दिया था। पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर संज्ञान लेते हुए पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया पटवारी एक घर में युवक से वार्ता करता नजर आ रहा है। जबकि युवक नोट की गिनती करता दिखाई दे रहा है। जिस पर संज्ञान लेते हुए पटवारी को सस्पेंड कर पूरे मामले की जांच तहसीलदार को सौंप दी गई है। यह मामला लोक सेवा आचरण नियमावली के विपरीत है। बताया कि पूरे मामले की जांच होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।