15000 व्यापारी और 150 की उपस्थिति नाकाफी
शहर व्यापार मंडल जिसका शपथ ग्रहण हरिद्वार सासंद आज करवा रहे है तो सोचा हरिद्वार के व्यापारियों को याद दिलवा दूं। जब यह सांसद बने तो प्रशासन ने व्यापारियों के छज्जे उजाड़े , कृष्णा नगर पर व्यापारियों का रोजगार छीन गया, उन्हें बेघर किया गया यही नहीं लोकडाउन में गायब रहे उस समय व्यापारियों की कोई मदद नही हुई, अब व्यापारियों के नाम पर राजनीति करने वाले तब कहां गायब थे ?। 15000 व्यापारियों के नाम पर बने 156 व्यापारियों की वोटिंग से तैयार व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण में सिर्फ 150 व्यापारियों की उपस्थिति उनमें भी ज्वालापुर से लेकर हरिद्वार तक के राजनीतिक लोग ओर व्यापार मंडल के पदाधिकारी इस शपथ ग्रहण की सच्चाई खुद बयान करने के लिए काफी है । इसलिए पंचपुरी के व्यापारी एकजुट होकर ऐसा निर्णय ले जिसमें सभी व्यापारी चुनाव में भाग ले।