₹50 के लेन-देन को लेकर डॉक्टर-मरीज के बीच जमकर मारपीट

Listen to this article

मारपीट से सड़क पर बनी जाम की स्थिति, पुलिस ने माहौल को शांत कराया

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात सिर्फ 50 के लेन-देन को लेकर एक डॉक्टर की दुकान पर दवा लेने आए मरीज आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ी कि दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लात घुसे और सरिए बजाए जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर माहौल शांत कराया और दोनों पक्षों को थाने में तलब कर लिया। आपको बता दे कि मिली जानकारी के अनुसार बूढ़ी माता मंदिर कनखल पर डॉ विपिन चैाहान का क्लीनिक और मेडिकल स्टोर है।मंगलवार देर रात करीब 10ः30 बजे उनकी दुकान पर एक युवती दवा लेने आई, दवा लेकर चली गई,बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद युवती दवा वापस करने आई, लेकिन जितनी दवा उनको दी गई थी थैली में उतनी दवा नहीं थी। जिस पर मेडिकल स्टोर पर उपस्थित कर्मचारी ने पूरी दवा लाने को कहा, कुछ देर बाद लड़की की मां व पिता मेडिकल स्टोर पर बाकी की दवा लेकर आए। इसी दौरान किसी बात को लेकर मेडिकल स्टोर पर उपस्थित कर्मचारी और महिला के पति में कुछ कहासुनी हो गई। हो-हल्ला सुनकर मेडिकल स्टोर के बराबर में ही बैठे डॉक्टर भी क्लीनिक से बाहर आ गए। इससे पहले कोई कुछ बात समझता दोनों में गुत्थम-गुत्था हो गई। आरोप है कि डॉक्टर विपिन चैाहान ने दुकान से सरिया निकाल ग्राहक पर जमकर हमला कर दिया। वही मौका लगने पर ग्राहक ने भी डॉक्टर की धुनाई कर दी। इस हाथापाई और मारपीट में दोनों पक्षों को चोटें आई हैं। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची कनखल पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और दोनों पक्षों को थाने तलब कर लिया। भीड़ भाड़ वाले इस इलाके में सड़क पर हुई इस मार पिटाई के कारण सड़क पर काफी देर जाम की स्थिति भी बनी रही। इस सड़क से गुजरने वाले लोग सड़क पर होती मार पिटाई को तमाशबीन बन देखते रहे।