सात महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक जेब कतरे पुलिस गिरफ्त में, काजल चोरी के मामले में माल सहित 4 गिरफ्तार

Listen to this article

चार धाम यात्रा मद्देनजर असामाजिक तत्वो और जेब कतरों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने जेबतराशी व टप्पेबाजी के इरादे से आए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में सात महिलाएं भी शामिल हैं। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि चारधाम यात्रा सीजन एवं स्नान पर्वो के दृष्टिगत पुलिस टीमों का गठन कर संदिग्ध व्यक्तियों व जेबकतरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत यात्री सीजन में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर अपराध करने के इरादे से घूम रहे अपराधियों पर अंकुश के लिए पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए रोड़वेज बस स्टैण्ड, हरकी पैडी क्षेत्र में कांगडा पुल के नीचे गुरूनानक लंगर के पास से 7 महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी दिल्ली व हरियाणा के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से ब्लेड व कटर आदि बरामद हुए हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि सभी जेबतराशी व टप्पेबाजी के इरादे से हरिद्वार आए हैं। पुलिस टीम में मायापुर चैकी प्रभारी एसआई संतोष सेमवाल,एसआई किरन गुंसाई,कांस्टेबल सतीश नौटियाल, महिला कांस्टेबल अनिता थापा,संगीता पाल,हरकी पैड़ी चैकी प्रभारी मुकेश थलेड़ी,एचसीपी राधाकृष्ण रतूड़ी,कांस्टेबल अशोक सिह,रविपन्त,मानसिह,महीपाल सिह,राजरानी,पुष्पा देवी आदि शामिल रहे।

साढे चार लाख से अधिक की काजल चोरी मामले में 4 गिरफ्तार

हरिद्वार। सिडकुल स्थित हिन्दुस्नान यूनीलीवर कंपनी से आई काॅनिक काजल चोरी मामले में सिडकुल थाना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर आई काॅनिक काजल की 11 पेटी बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 13 हजार रूपए की नकदी भी बरामद हुई है। बरामद काजल की कीमत 40,60,750 रूपए है। चार आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बीती 22 मई की रात्रि हिन्दुस्तान यूनिलीवर कंपनी से आई काॅनिक काजल की 14 पेटी चोरी कर ली गयी थी। कंपनी प्रबंधन की और से चोरी का मुकद्मा दर्ज कराए जाने के बाद घटना के खुलासे व चोरों की गिरफ्तारी के लिए सिडकुल थाना पुलिस एवं एसओजी टीम का गठन किया गया। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए डैन्सो चोक से चार लड़कों को पेटी आई काॅनिक काजल सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बहादुर उर्फ अक्खन, अमरीश कुमार उर्फ छोटू, मयंक व अभिजीत निवासी ग्राम सिदडू कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि बीती 22 मई की रात वे कम्पनी के पीछे की लोहे की जाली तोड़कर अन्दर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चुरायी गयी काजल की 3 पेटी अलग-अलग लोगों को बेच दी है। आरोपी बहादुर ने बताया कि काजल की 9 पेटियां उसके साले अंकित के घर दहियाकी मण्डावाली मंगलौर में घर में छिपा कर रखी गयी हैं। इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर ग्राम दहियाकी मण्डावाली मंगलौर से काजल की 9 पेटीयां बरामद कर ली। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घटना में शामिल विकास,मोनू,शुभम, इन्द्रजीत निवासी ग्राम सिदडू कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल, एसआई बारूसिंह चैाहान,कांस्टेबल प्रदीप कुमार,दीपक दानू,पवन कुमार,हरीश राणा,सीआईयू कांस्टेबल पदमसिंह व विवेक यादव शामिल रहे।