शव देख गंगा में नहा रहे श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त हरकी पैड़ी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्र के हनुमान घाट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब गंगा में एक युवक का शव बहता हुआ आया। शव को देखकर गंगा में नहा रहे श्रद्धालु तुरंत बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर पहुंची जल पुलिस ने शव को बाहर निकाला। आसपास के लोगों को मौके पर बुलाकर पुलिस ने शिनाख्त करानी चाही लेकिन कामयाबी नहीं मिली। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार करीब 30 वर्षीय युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं है। संभवत डूबने से युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ हो जाएगा। आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी इस बाबत सूचना दे दी गई है।