युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है अग्निपथ योजना-वरुण बालियान

Listen to this article

केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग

हरिद्वार। कांग्रेस पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरूण बालियान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गयी अग्निपथ योजना का पूरे देश में युवा विरोध कर रहे हैं। यूथ कांग्रेस विरोध कर रहे युवाओं के साथ हैं। उन्होंने युवाओं से हिंसा नहीं करने और गांधीवादी तरीके से आंदोलन करने की अपील करते हुए कहा कि इस योजना से साफ हो गया है कि केंद्र सरकार प्रत्येक क्षेत्र में निजीकरण लागू करना चाहती है। लेकिन सेना का निजीकरण करना दुर्भाग्यपूर्ण है। फौज में जाने वाले युवा की सोच होती है कि देश की सेवा करने के साथ स्थायी रोजगार मिलेगा और पूरा जीवन परिवार को कोई दिक्क्त नहीं होगी। अग्निपथ योजना से फौज में जाने की तैयारी कर रहे युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। सरकार को इस योजना को तत्काल वापस लेना चाहिए। सुनील कुमार व पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि काॅर्पोरेट की मिलीभगत से तैयार की गयी योजना युवाओं का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है। यदि सरकार ने तत्काल योजना को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। पार्षद राजीव भार्गव व पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता युवाओं के साथ हैं। लेकिन युवाओं को हिंसा के बजाए शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध करना चाहिए।