हरकी पैड़ी पर हजारों की तादाद मे लोग एक साथ करेंगे योग
हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि फेस 2 में हजारों लोगों के साथ योग करेंगे। वहीं, हरकी पैड़ी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। पहली बार हरकी पैड़ी पर इस तरह का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को योगगुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि वेलनेस सेंटर, पतंजलि योगपीठ फेस 2 में योग प्रोटोकोल का पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) कराया। एक साथ देश में करीब 25 करोड़ लोग योग कर एकजुटता का संदेश देंगे। दूसरी ओर धर्मनगरी हरिद्वार स्थित विश्वप्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें करीब हजारों की तादात में लोग एक साथ योग करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। सुबह 05 बजे से लेकर 07 बजे तक मंत्री गिरिराज सिंह के साथ उत्तराखंड के मुख्य सचिव और जिला प्रशासन और श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी हरकी पैड़ी पर योगाभ्यास करेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं,श्री गंगा सभा और डीपीएस स्कूल के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।