आरोपी डॉक्टर और उसके साथियों ने युवक को कमरे में बंद कर पीटा, दर्ज मुकदमा
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र के एक एम्बुलेंस स्वामी ने एक धर्मार्थ अस्पताल के डॉक्टर और उसके परिचितों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एम्बुलेंस स्वामी दीपक धीमान पुत्र स्वर्गीय राकेश कुमार निवासी शेखुपुरा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बीस जून को एक अस्पताल के डॉक्टर अश्वनी चैाहान ने मरीज को ले जाने के लिए संपर्क साधा था। वह मरीज को लेकर जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचा था लेकिन आईसीयू न मिलने के कारण वह मरीज के परिजन दूसरे अस्पताल ले गए थे। जहां वह मरीज को छोड़कर वापस आ गया था। आरोप है कि मंगलवार को डॉक्टर अश्वनी चैहान ने उसे एवं एम्बुलेंस के चालक को अस्पताल बुलाया, जिसके बाद उसने चालक को अस्पताल भेज दिया। आरोप है कि डॉक्टर ने अपने परिचितों के साथ मिलकर चालक को कमरे में कैद कर लिया। यह जानकारी मिलने पर जब वह अस्पताल पहुंचा, तब डॉक्टर ने मरीज को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने की बात पर उसे भला बुरा कहा और अपने साथी डीवी सिंह, आशीष सैनी, सुधीर कुमार वं अन्य तीन-चार लोगों के साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैाहान ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
2022-06-24