प्लास्टिक बैन: हरिद्वार के घाटों पर नगर निगम अधिकारियों ने 500 किलोग्राम पॉलिथीन जव्त की

Listen to this article

व्यापारियों का धरना, बोले सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन पर बैन लगाएं

2 दिन से नगर निगम द्वारा पॉलिथीन और प्लास्टिक कैन के विरुद्ध चलाए गए प्रशासनिक अभियान के खिलाफ व्यापारियों ने हरकी पैड़ी पर धरना दिया। उनका कहना है कि प्रशासन इस मामले में उनकी समस्याओं की सुनवाई नहीं कर रहा है और एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने सरकार से सिंग्ल यूज प्लास्टिक के उत्पादन को बैन करने की मांग की है।
बता दें कि हरिद्वार नगर निगम की टीम ने गुरुवार को हरकी पैड़ी और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में प्लास्टिक कैन और पालीथिन के विरुद्ध अभियान चलाया। टीम ने करीब 500 किलोग्राम कैन और पालिथिन जब्त की। प्रतिबंध के बावजूद धर्मनगरी में प्लास्टिक कैन और पालीथिन की बिक्री और उपयोग जारी है। गर निगम की टीम और प्रशासन की ओर से इसे जब्त करने और चालान की कार्रवाई की जा रही है। कांवड़ मेला नजदीक आने के चलते नगर निगम टीम ने अभियान तेज कर दिया है। टीम ने हरकी पैड़ी और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में अभियान चलाकर करीब 500 किलोग्राम प्लास्टिक कैन और पालीथिन जब्त की। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। टीम में कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, कर निरीक्षक लक्ष्मीकांत, गौहर हयात, वेदपाल, रामअवतार, अभिषेक गुप्ता, संजीव, सुभाष, अकरम, रामपाल, मंजीत आदि शामिल रहे।