मुख्यमंत्री शिवभक्त कावड़ियों का फूल वर्षा से करेंगे स्वागत
जिलाधिकारी ने किया गंगा घाट का निरीक्षण
20 जुलाई से 26 जुलाई तक समस्त स्कूल, कॉलेज,शासकीय व अशासकीय रहेंगे बंद
बढ़ती भीड़ को देखते ट्रैफिक प्लान 1 दिन पूर्व हुआ लागू
हरिद्वार। कोरोना काल मे दो वर्ष तक कांवड़ मेला स्थगित रहने के बाद इस वर्ष हो रहे कॉवड़ मेले के दौरान आने वाले शिवभक्तों का फूल वर्षा कर मुख्यमंत्री बुधवार को स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 20 जुलाई बुधवार को हरिद्वार पहुचकर डामकोठी के निकट गंगा घाट में पूर्वाह्न 10 बजे कावंडियों के स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मुख्यमंत्री के हरिद्वार भ्रमण के दृष्टिगत मंगलवार को डामकोठी के निकट गंगा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि कांवड मेला(यात्रा) हमेशा से दो चरणों में होती है, पहले चरण में यात्रा थोड़ी धीमी रहती है। पंचक समाप्त होने के बाद अब डाक कावंड़ प्रारम्भ हो जायेगी,जिसमें ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आते हैं,इसको ध्यान में रखते हुये हमने 20 से 26 जुलाई तक जनपद के समस्त विद्यालयों शासकीय,अशासकीय सहा0 प्राप्त,निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय,मदरसों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों को बन्द करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि हमने श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधा-स्वच्छ पेयजल,मेडिकल की सुविधा,कांवड़ पटरी पर पथ प्रकाश की व्यवस्था, कांवड़ मार्ग को ठीक-ठाक करना तथा शौचालयों की समुचित व्यवस्थायें की हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सम्बन्धित अधिकारी कावंड़ मेला क्षेत्र में भ्रमण भी कर रहे हैं, अगर कहीं पर कोई कमी नजर आती है, तो उसे भी तुरन्त ठीक किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल,सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
कॉवड़ मेंला अपने चरम की ओर,पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस
हरिद्वार। पिछले 14 जुलाई से प्रारम्भ कांवड़ मेला 2022 अब अपने पूरे शबाव की ओर अग्रसर है। दिन-ब-दिन लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। बुधवार को पंचक समाप्त होने के बाद कांवड़ियों की भारी भीड़ आने की संभावना है। मंगलवार को कांवड़ियों की भारी भीड़ नजर आयी है। पंचक जारी रहने के बावजूद कांवड़ियों का अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान भी तेजी से जारी है। अलग अलग समूहों द्वारा आर्कषक कांवड़ सजाकर लोगों को अपनी ओर आकृष्ट करने मे भी पीछे नही है। वही पुलिस प्रशासन द्वारा जहाँ सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कावंड़ रुट पर फ्लैग मार्च निकाला गया। वही जिला प्रशासन द्वारा मेले की व्यवस्थाओं को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। कावंड़ मेला 2022 में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है जहाँ अभी पैदल कावड़ियों की तादाद बढ़ रही हैं तो वही अब डाक कावंड़ियों के आने का सिलसिला भी शुरू होने जा रहा जिसको लेकर जिला प्रशासन की टीम द्वारा मंगलवार को डाम कोठी में एक बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि 14 जुलाई से शुरू हुआ कांवड़ मेले में अब दिन प्रतिदिन कावड़ियों की बढ़ती जा रही है प्रशासन की ओर से 14 तारीख से पहले ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी लेकिन लगातार उनकी समीक्षा भी की जा रही है और कोई कमी पाई जा रही है तो उसको जल्द से जल्द दूर किया जा रहा है उन्होंने बताया कि उनका फोकस पीने के पानी और शौचालयों को सुचारु रुप से चलाने का है ताकि सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कांवड़ मार्ग पर फ्लैग मार्च निकाला गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा 20 जुलाई से ट्रैफिक प्लान लागू किया जाना था जो भीड़ को देखते हुए 1 दिन पूर्व भी लागू किया जा रहा है।