आरोपी मौके ही पर पकड़ा गया
हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्रान्गर्त स्थित एक गांव में पड़ोसी युवक ने मकान की छत पर सो रही एक युवती के साथ जबरदस्ती मारपीट कर दुष्कर्म किया। पीड़िता के रोने की आवाज सुनने के बाद युवती के भाई ने आरोपी युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। युवती के परिजनों ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। वहीं, पीड़िता ने पुलिस चौकी पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता के भाई ने तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार रात को उसकी बहन मकान की छत पर सो रही थी। रात लगभग 12 बजे पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसको अकेली देखकर छत पर आ गया। आरोप है कि आरोपी युवक ने युवती को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की रोने की आवाज सुनकर युवती का भाई और अन्य परिजन मकान की छत पर गए तो आरोपी युवक आपत्तिजनक स्थिति में उसकी बहन के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर मारपीट कर रहा है। आरोपी युवक ने युवती के परिजनों को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने युवक को वहीं दबोच लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को अपने साथ फेरुपुर पुलिस चौकी ले आई। शानिवार सुबह पीड़िता के भाई ने पुलिस को आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फेरुपुर चौकी प्रभारी समीप पांडे ने बताया कि पीड़िता के भाई ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।