जिला प्रशासन ने की 3.46 लाख घरों के लिए तिरंगे झंडों की व्यवस्था

Listen to this article

जहां-जहां झंडा लगाया जाएगा, उसकी जियो टेगिंग भी होगी

हरिद्वार। शहर और देहात के 3.46 लाख घरों के लिए तिरंगे झंडों की व्यवस्था कर ली गई है। जहां-जहां झंडा लगाया जाएगा, उसकी जियो टेगिंग भी की जाएगी। यह जानकारी अधिकारियों ने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय को बैठक में दी। शनिवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में अब तक की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। इस पर सीडीओ प्रतीक जैन ने बताया कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 3.46 लाख घर हैं, जिनके लिए पर्याप्त मात्रा में तिरंगे की व्यवस्था हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्रों में नगर निकायों के अधिकारियों द्वारा तिरंगे का वितरण किया जाएगा। डीएम ने कहा कि उन्होंने कहा कि जहां-जहां झण्डा लगाया जाएगा, उसकी जियो टेगिंग भी की जाएगी। 10 अगस्त को प्रत्येक स्कूल तिरंगा बनाने की प्रतियोगिता आयोजित करेंगे। जिसमें छात्र-छात्राएं तिरंगे को सिलकर बना सकते हैं, तिरंगे की ड्राइंग-पेंटिंग तैयार कर सकते हैं, जिसे वे अपने घरों में फहरायेंगे तथा सबसे अच्छा झण्डा तैयार करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सभी ब्लाकों के 10 सर्वेश्रेष्ठ स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा शत-प्रतिशत झण्डा लगाने वाले गांव, सफाई निरीक्षक एवं सभासदों को भी सम्मानित किया जाएगा। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने घरों में तिरंगा लहराने के फोटो साक्षा करेंगे, जिनको प्रधानाचार्य हर घर तिरंगा डॉट कॉम वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। उन्होंने कहा कि द्रोण के माध्यम से इसका पूरा सर्वे भी कराया जाएगा। इस मौके पर एडीएम पीएल शाह, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान,एमएनए दयानन्द सरस्वती,प्रभारी ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट विजयनाथ शुक्ल,उद्योग महाप्रबन्धक पल्लवी गुप्ता,सहायक परियोजना निदेशक नलनीत घिल्डियाल आदि शामिल रहे।