हरिद्वार 9 अगस्त : धीरवाली ज्वालापुर मैं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की प्रदेश संयोजिका श्रीमती रूबी बेगम के नेतृत्व में हर घर झंडा हर घर तिरंगा अभियान को गति देने के लिए लोगो में अभियान के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मुस्लिम तथा हिंदू बहनों ने एक समूह ने घर-घर तिरंगा हर गली तिरंगा हर मोहल्ले तिरंगा हरगांव तिरंगा हर शहर तिरंगा अभियान चलाया तथा लोगों में जन जागरूकता उत्पन्न की। वे देश की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपने घर प्रतिष्ठान- दुकान तथा खेत -खलियान पेड़ पौधे तथा अन्य स्थानों पर सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा लहरा कर अपनी एकता अखंडता तथा देशभक्ति का परिचय दें सभी ने भारत माता की जय जयकारों के बीच आज धीरवाली के गली -गली, मोहल्ले- मोहल्ले अभियान चलाया। इस अवसर पर श्याम अमरीन , खैरून साजिया, साहिल, पूनम रेशमा , चंदू संगीता, रूबी बेगम, रोहित कश्यप , सायीदा बेगम , गुल परवीन खातून सादिया, श्रीमती मुन्नी चौहान, मोनिका सिंह, कृष्णा, अभिषेक, कुलदीप, सुनील, राजू , संगीता , संजना आदि उपस्थित थे।
2022-08-09