श्री आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी कनखल के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कल प्रातः 11:00 बजे वेदा ग्रीन हरिद्वार में हीरक जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। राज्यपाल ले. जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डुरी समारोह में बतौर मुख्य व विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रतिभाग करेगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज, सूरत गिरि बंगला गिरिशानंदाश्रम के परमाध्यक्ष एकादश पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि व श्री पंचायती अखाड़ा उदासीन के संत शिरकत करेंगे।
विदित हो कि श्री आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी की स्थापना 1947 में राजवैद्य लल्लू जी ने की थी। अब श्री आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी डॉ दीपक कुमार के नेतृत्व और प्रबंधन में लोगों को आरोग्य बनाने का कार्य करती चली आ रही है।