पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए लोडेड ऑटो कब्जे में लिया
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त मायापुर क्षेत्र में फायर स्टेशन के पास लोडेड ऑटो की साइड से ऑटो रिक्शा पलटने से ऑटो रिक्शा चालक की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र कठैत के अनुसार शनिवार को दुर्घटना दोपहर दो बजे करीब हुई। उन्होंने बताया कि एक लोडेड ऑटो ने आगे चल रहे ऑटो रिक्शा को साइड मार दी। परिणामस्वरूप ऑटो रिक्शा चालक धर्मपाल 50 वर्ष निवासी नईबस्तइी भीमगोड़ा को गंभीरवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए लोडेड ऑटो कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।