पुजारी का आरोप मन्दिर मे नही करने दे रहे पूजा अर्चना, जाने कहां का मामला ?

Listen to this article

श्रीराधाकृष्ण मंदिर पर कब्जा कर ताला लगा दिया

हरिद्वार। रामघाट स्थित राधाकृष्ण मन्दिर के पुजारी पंडित तोताराम ने कईं लोगों पर मंदिर को कब्जाने का आरोप लगाते कहा कि देश मे जहां एक ओर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाई जा रही है,वही एक मन्दिर मे पूजा अर्चना बंद है,उन्होने मन्दिर मे पूजा अर्चना शुरू करने की मांग की है। शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुजारी नवीन शर्मा उर्फ पंडित तोताराम ने बताया कि कुछ लोगों ने अवैध रूप से रामघाट स्थित एक धर्मशाला मे बने श्रीराधाकृष्ण मंदिर पर कब्जा कर ताला लगा दिया है। जिसके चलते वह मंदिर में पूजा अर्चना भी नहीं कर पा रही है। उन्होने दावा किया कि खुद को ट्रस्टी बताने वाले आरोपियों के दावे को नगर निगम ने भी अवैध बताया है। बावजूद इसके उन्हें मंदिर में पूजा अर्चना नहीं करने दी जा रही है। कोशिश के बाद भी जन्म अष्टमी के अवसर पर भी वह मंदिर में पूजा अर्चना नहीं कर पाए। उन्होंने इस संबंध में पुलिस प्रशासन से भी उचित कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त इस मंदिर और आश्रम पर अपने-अपने दावे को लेकर दो पक्षों के बीच लबे समय से विवाद चल रहा है।