तीन दिवसीय अधिवेशन में 11राज्यों के 205 प्रतिनिधि रहें मौजूद
हरिद्वार। डॉ लाजपतराय मेहरा न्यूरोथेरेपी, रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के संस्थापक डॉ लाजपतराय मेहरा के 90 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हरिद्वार के जम्मू यात्री भवन भूपतवाला में तीन दिवसीय अखिल भारतीय न्यूरोथैरेपिस्ट वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ रविवार को किया गया। उद्घाटन सत्र में सर्वप्रथम देशभर से आए न्यूरोथैरेपिस्ट डॉक्टरों लाजपत राय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। इसके डॉक्टर के. बाबू, चाइल्ड स्पेशलिस्ट चंडीगढ़ ने द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर व्याख्यान दिया गया। उन्होंने कहा बढ़ते बच्चों के स्वास्थ्य पर माता पिता को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। क्योंकि बढ़ते हुए बच्चों की शारीरिक एवं आंतरिक संरचना में परिवर्तन होता हैऔर उन्हें ज्यादा प्रोटीन और विटामिन की जरूरत होती है ।ऐसे बच्चों को पोस्टिक भोजन देना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर बच्चे गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते हैं। डॉ के बाबू ने कहा कि बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उनके खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा। फास्ट फूड, कोल्ड ड्रिंक, जंक फूड स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। लेकिन बच्चे सर्वाधिक ऐसे भोजन का सेवन कर रहे हैं। बढ़ते बच्चों के भविष्य के लिए यह आदत खतरनाक साबित हो रही है। इसके लिए अभिभावकों विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा आयुर्वेद में आलू को सब्जी नहीं माना गया है लेकिन अधिकांश लोग हर सब्जी में आलू का प्रयोग कर रहे हैं। इससे बचना ही उचित होगा। कोल्ड ड्रिंक के स्थान पर नींबू पानी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डॉक्टर सुनील जोशी वाइस चांसलर आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी देहरादून का संबोधन होगा। इस मौके पर संस्था के महासचिव रामगोपाल परिहार ने कहा कि न्यूरोथेरेपी भारतीय प्राचीन वैदिक पद्धति है, जिसमें बिना दवा के हर एक बीमारी का सफल इलाज किया जाता है। इसके जन्मदाता डॉक्टर लाजपतराय मेहरा थे, जिन्होंने न्यूरोथेरेपी का आविष्कार किया था। वर्तमान में न्यूरोथेरेपी के पूरे देश भर में 15 सौ से अधिक उपचार के केंद्र चल रहे हैं। सुमित महाजन ने कहा कि 12वीं पास बेरोजगार बच्चों को प्रैक्टिकल न्यूरोथेरेपी की ट्रेनिंग देकर अपने पांव पर खड़ा किया जाता है। इस एलएमएनटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय गांधी, महासचिव रामगोपाल परिहार कोषाध्यक्ष सुमित महाजन, संरक्षक जयदेव, कार्यकारिणी सदस्य विरेन्द्र प्रसाद, विक्रम, अजय कुशवाहा, नागलक्ष्मी व उत्तराखंड के देव आहूजा, रूखसार, बलराम, आरती, रंजना, आंचल, ऋषिकेश, पारुल, संगीता, नसीन परवीन, देहरादून, मोहिनी हरिद्वार अन्य शामिल रहे।
2022-08-21