आप पूरी ताकत से लड़ेगी छात्र संघ चुनाव
प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया द्वारा अनुमति प्रदान करने पर , C.Y.S.S प्रकोष्ठ प्रदेश कॉर्डिनेटर अजय बड़सीवाल एवं प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी राजेश बिष्ट द्वारा , प्रदेश मे छात्र युवा संघर्ष समिति का गठन किया गया । जिसमें देहरादून की कुमारी आरती राणा को प्रदेश सह – प्रभारी ,है अंशुल शर्मा को प्रभारी लोकसभा हरिद्वार , प्रमोद कुमार को प्रभारी लोकसभा अल्मोड़ा , कुमारी हर्षिता प्रभारी चमोला जी को प्रभारी पौड़ी , प्रदीप बेलबाल को प्रभारी नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा , रितिक राणा को प्रभारी टिहरी लोकसभा के पद पर नियुक्त कर आशा व्यक्त की है कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपने कर्तव्य काे दायित्व समझकर पार्टी को मजबूत करेंगे ।
लोकसभा हरिद्वार प्रभारी अंशुल शर्मा ने शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी के लिए पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र युवा संघर्ष समिति आम आदमी पार्टी का विद्यार्थी बिंग है , आने वाले समय मे छात्र संघ के चुनाव पूरे प्रदेश मे पूरी ताकत के साथ लड़ेगी ,और पूरे प्रदेश मे आम आदमी पार्टी को म करेगी ।