महिला यात्री से जेवरात चोरी के मामले मे दो आरोपी गिरफ्रतार

Listen to this article

हरिद्वार। देहरादून की महिला यात्री से चलती बस में जेवरात चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश शहर कोतवाली पुलिस ने किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात और नगदी बरामद हुई है। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने अधीनस्थों की पीठ थपथपाई है। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार 31 अगस्त को हरिद्वार से देहरादून के लिए बस में सवार हुई महिला पूर्णिमा गुप्ता पत्नी सुनील कुमार गुप्ता निवासी चन्दर नगर लक्खीबाग देहरादून के बैग से जेवरात एवं नगदी चोरी कर ली गई थी। वारदात के खुलासे के लिए रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई थी। बताया कि गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सुफीयान पुत्र जुल्फकार निवासी खडंजा कुतुबपुर लक्सर एवं इरफान उर्फ फाना पुत्र शकूर निवासी आदर्श कालोनी निकट रेलवे स्टेशन लक्सर को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से दो चेन, एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी, एक जोड़ी कानों की बाली, दो हार और पांच हजार रुपये बरामद हुए हैं। बताया कि आरोपियों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। एसपी सिटी की मानें तो गैंग चोरी की घटनाओं को ही अंजाम देता है। गैंग का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। फरार चल रहे आरोपियेां की धरपकड़ के भी प्रयास जारी हैं। टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र कठैत, एसआई संतोष सेमवाल, एसआई अंशुल अग्रवाल,कास्टेबल अनिल,अशोक कुमार,मुकेश चौहान,सतीश नौटियाल तथा कृपाराम नगर कोतवाली शामिल रहे।