समय से धान खरीद के लिए समन्वय स्थापित करते हुए किसानों के सत्यापन मे तेजी लाये

Listen to this article

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सह जिला खरीद अधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने समस्त तहसीलदार तथा उप सम्भागीय विपणन अधिकारी को निर्देश दिए है कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुये किसानों के सत्यापन को त्वरित गति प्रदान करे, ताकि धान खरीद समय से प्रारम्भ हो सकें। बृहस्पतिवार को आगामी धान खरीद सत्र 2022-23 के संबंध में एक अपर जिलाधिकारी ने बैठक लेते हुए कहा कि जनपद हरिद्वार में धान खरीद सत्र 2022-23 में विपणन शाखा के 08 कय केन्द्र,यू०सी०सी०एफ0 एवं सहकारी समिति के 11 कय केन्द्र शामिल है तथा एन०सी०सी०एफ0 के केन्द्र प्रस्तावित है। धान खरीद सत्र 01अक्टूबर से शुरू होनी है। उप सम्भागीय विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन में रूचि नहीं दिखाई है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कि गांवों में किसानों को समय से रजिस्ट्रेशन हेतु जागरूक किया जाये ताकि अधिक से अधिक किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें। उन्होंने कहा कि यह भी संज्ञान में आया है कि कई कृषकों द्वारा फर्जी रजिस्ट्रेशन किये जा रहे है, ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाये। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को धान कय केन्द्रों में मूलभूत आवश्यक सामग्री जैसे पेयजल की व्यवस्था,बिजली की व्यवस्था,नमी मापक यंत्र की व्यवस्था तथा अन्य सामग्री,जिसकी आवश्यकता हो,को समय से पूरा कर लिया जाये। विपणन शाखा हरिद्वार एवं प्रबंधक, यू०सी०एफ, हरिद्वार को यह निर्देशित किया गया कि कय केन्द्रों में धान खरीद प्रारम्भ होने से पूर्व समस्त आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जाये, जिससे धान विकय करने आए किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उप सम्भागीय विपणन अधिकरी, हरिद्वार को निर्देशित किया गया कि धान विक्रय करने आए किसानों को नियमानुसार जल्द से जल्द भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में उपस्थित बाट एवं माप निरीक्षक हरिद्वार रूड़की को निर्देशित किया गया कि जनपद हरिद्वार में धान खरीद हेतु स्थापित कय केन्द्रों में सत्यापित एवं मुद्रांकित कांटें बाट का ही प्रयोग हो, जिसका समय से सत्यापन की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी कय केन्द्र पर घटतौली की शिकायतें न प्राप्त हो तथा कय केन्द्रों का औचक निरीक्षण भी कर लिया जाए।बैठक में उप सम्भागीय विपणन अधिकारी हरिद्वार ,तहसीलदार -हरिद्वार ,रूड़की ,लक्सर भगवानपुर एवं सहायक निबंधक सहकारी समिति, हरिद्वार तथा प्रबंधक यू०सी०एफ० व केन्द्र प्रभारी उपस्थित हुए।
मौसम पूर्वानुमान के मददे्नजर सर्तकता बरतने के निर्देश
हरिद्वार। उप जिलाधिकारी प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबंधन सुश्री नूपुर वर्मा ने अवगत कराया है कि मौसम विज्ञान केन्द, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 15 से लेकर 17.सितम्बर को उत्तराखण्ड राज्य के कुमांऊ क्षेत्र एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा होने के साथ राज्य के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है तथा उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गयी है। सुश्री वर्मा ने बताया है कि ऐसी स्थिति में सम्भावित आपातकालीन स्थिति आपदा की सम्भावना के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों आदि को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये, किसी भी आपदाध्दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाये,आपदा प्रबन्धन प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। उप जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि समस्त राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे,समस्त बाढ़ चौकी,तहसील,चौकी,थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे। समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना ैम्व्ब् ध् राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, टोल फ्री नं0 1070, 8218867005 एवं जिला आपाताकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार के दूरभाष नम्बर- 01334-223999, 1077 (टोल फ्री) 7055258800 पर तत्काल दर्ज करायेगें।