बच्चों ने शिक्षकों एवं खुद से बनाये व्यंजनों का आनंद लिया
हरिद्वार। बच्चों में मिलजुलकर रहने एवं साथ खाना खाने की आदतों को विकसित करने के उद्देश्य से शेयरिंग एंड केयरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें बच्चों ने शिक्षकों एवं खुद से बनाये व्यंजनों का आनंद लिया। सवेरे से ही बच्चे उत्सुक थें हों भी क्यों नहीं आखिर आज उन्हें तरह तरह के व्यंजन जो दिन के भोजन में मिलने वाले थे। बच्चे अपनी मम्मी के सहयोग से अलग अलग अपनी पसंद का खाना लाने वाले थें तो अध्यापक भी उनके लिए उनकी पसंद की घर में बनी चीजें लाने वाले थे। शेयरिंग एंड केयरिंग कार्यक्रम का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांटवाला में किया गया। इसमे बच्चों को हेल्दी फूड बनाने के लिए कहा गया। बच्चों ने दिए मेनू के आधार पर घर में अपनी माताओं की सहायता लेते हुए भोजन तैयार किया। इस अवसर पर सभी के लाये गए व्यंजनों को सजाया गया तथा सभी बच्चों ने इसका आनंद लिया। बच्चों ने अपने कुकिंग अनुभव साझा किये तथा अपने हाथ से एक दूसरे के बनाये व्यंजनों को चखा। कार्यक्रम आयोजक डॉ. शिवा अग्रवाल ने बताया की इस तरह के आयोजन से बच्चे जहाँ कुकिंग सीखते हैं वहीँ बांटकर खाने की आदतों का विकास होता है इसीलिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह, रवि कुमार गोस्वामी आदि ने बच्चों के साथ इस विशेष आयोजन का लुत्फ उठाया।