ताजा खबर: नकल माफिया हाकम सिंह की करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त, चल सकता है सरकारी जमीन पर बनी संपत्ति पर बुलडोजर

Listen to this article

लाखों के ट्रांजेक्शन हुए खाते फ्रीज

पिछले दिनों नकल कराने के मामले में पकड़ मे आये हाकम सिंह रावत को जेल में डालने के बाद उसकी करोड़ों की संपत्ति जप्त करने के लिए एसटीएफ व राजस्व पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट दे दी है।
जांच में पाया गया कि रिसॉर्ट राज्य सरकार की भूमि पर बना है, साथ ही गोविंद वनजीय विहार पुरोला की जमीन पर अवैध भवन निर्मित पाया गया है। इसके साथ ही दो सेब के बाग भी राज्य सरकार की भूमि को अतिक्रमित कर कब्जा करने के बाद बनाए गए हैं।
गैंगस्टर एक्ट के तहत हाकम के सात बैंक अकाउंट का पता चला है, जिसमें लाखों के ट्रांजेक्शन विगत वर्ष में हुए हैं। इन अकाउंट में अवैध धनराशि 16 लाख से अधिक को फ्रीज कर दिया गया है।
अनुमानित कीमत करोड़ों में होने की संभावना
इसके अतिरिक्त करीब पांच हजार वर्ग मीटर भूमि कोटगांव, 1250 वर्ग मीटर जमीन ग्राम भीतरी, 3000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन कोट गांव के पास साथ ही 2850 वर्ग मीटर जमीन भीतरी के पास के साथ ही देहरादून में 1000 वर्ग मीटर जमीन पर देहरादून में तीन मंजिला मकान के रिकॉर्ड एसटीएफ ने जांच में शामिल कर लिए हैं। इनकी अनुमानित कीमत करोड़ों में होने की संभावना है। चल संपत्ति में इनोवा गाड़ी के साथ अन्य के नाम कुछ वाहनों का पता भी चला है(GS)