श्रीमद् भागवत कथा का वर्णन सुनने से जन्मो जन्म के कष्ट संकट मिट जाते हैं-स्वामी सुरेश मुनि
हरिद्वार । स्वतः श्री मुनि आश्रम भूपतवाला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन हो गया कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी चेतनानंद जी महाराज के श्री मुख से निरंतर चली कथा का आज आश्रम में भव्य कार्यक्रम वह विशाल भंडारे के आयोजन के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी सुरेश मुनि जी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव की पावन स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभ समापन हुआ है । श्रीमद् भागवत कथा का वर्णन सुनने से जन्मो जन्म के कष्ट संकट मिट जाते हैं तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्रीमद् भागवत कथा का रसपान जो एक बार कर लेता है उसका जीवन मानव जन्म कर्म के बंधन से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाती है। भगवान श्री हरि के चरणों में स्थान प्राप्त होता है बड़े से बड़े पापी भी अगर श्रीमद् भागवत कथा सुन ले तो उनका भी पाप नष्ट हो जाता है जन्म कर्म के बंधन से मुक्त होने के बाद श्री हरि के चरणों में स्थान प्राप्त करते हुए मनुष्य मोक्ष प्राप्त करता है।