तहसील दिवस मे भूमि अधिग्रहण हेतु मुआवजा का मामला लबिंत,फरियादी पहुचे तहसील दिवस
हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील हरिद्वार में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन किया गया।’’तहसील दिवस’’ में ग्राम-बहादराबाद के सर्वश्री नरेश कुमार,उमेश कुमार,रमेश कुमार तथा संजीव कुमार ने वर्ष 2009-10 में मुजफ्फरनगर हरिद्वार बाईपास मार्ग एनएच-58 द्वारा अधिग्रहित की गयी भूमि का लम्बित मुआवजा आर्विटेटर हरिद्वार के आदेशानुसार आर्बिटेशन अधिनियम के अन्तर्गत दिलाने के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखा। इस पर अपर जिलाधिकारी ने एस0एल0ए0ओ0 हरिद्वार को प्रकरण की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात रोहालकी किशनपुर के अमित कुमार ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही रोहालकी किशनपुर से अलीपुर रोड के सम्बन्ध में अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुये बताया कि इस रोड का कार्य पहले प्रारम्भ किया गया था, लेकिन इधर इस रोड पर निर्माण का कार्य बन्द पड़ा है, जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों तथा बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर अपर जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता से सड़क निर्माण के सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्राप्त की, जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण ने बताया कि बजट के अभाव में कार्य नहीं हो पा रहा था,लेकिन अब बजट जल्दी ही प्राप्त होने वाला है तथा सड़क का निर्माण जल्दी ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा। तहसील दिवस में राजेन्द्र कुमार चौहान एडवोकेट,लीड राइटर वेल्फेयर एसोसिएशन तथा तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन, तहसील हरिद्वार ने अपर जिलाधिकारी के समक्ष राजस्व ग्रामों में लेखपालों की कमी के सम्बन्ध में ध्यान आकृष्ट करते हुये बताया कि लेखपालों की कमी की वजह से लोगों को दाखिल खारिज, खसरे की नकल, कृषि ऋण आदि से सम्बन्धित कार्यों में दिक्कतों का सामना रकना पड़ रहा है। इस पर अपर जिलाधिकारी ने ए0एल0आर0ओ0 हरिद्वार को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में शीघ्र बोर्ड को पत्र तैयार कर प्रेषित करें।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी श्री शाह ने विगत तहसील दिवस में आई समस्याओं,शिकायतों की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिये जनता की कोई भी समस्या हो,उसका निस्तारण व्यक्तिगत रूचि लेकर हल करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एस0डी0एम0 पूरण सिंह राणा,सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह,परियोजना निदेशक विक्रम सिंह,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, ए0आर0 कोआपरेटि राजेश,मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव,जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा,सहायक नगर आयुक्त नगर निगम एम0एल0 शाह,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर,अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन,तहसीलदार दयाराम ,बाल विकास विभाग,शिक्षा विभाग,चकबन्दी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।