बड़ी खबर: भर्ती घोटाले,अंकिता की मौत,उत्तरकाशी मे दलित की हत्या के मामले की सीबीआई जांच हो-आर्य

Listen to this article

सारे मामले हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच हो

हरिद्वार। उत्तराखण्ड विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष,कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश में भर्ती घोटाले,अंकिता हत्याकांड और अल्मोड़ा-उत्तरकाशी में हुई दलित की हत्या के मामले की सीबीआई जांच और किसानों को फसल बर्बादी का 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देने की मांग की है। यशपाल आर्य ने कहा कि यदि सरकार ईमानदार है, तो इन घटनाओं की सीबीआई जांच कराए। सोमवार को प्रेस क्लब मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए। यह बातें नेता प्रतिपक्ष ने हरिद्वार में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। पत्रकारों के सवाल के जबाव में यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जहां धांधली, हेराफेरी, घोटाले, धनबल,बाहुबल,सरकारी तंत्र का दुरुपयोग हो रहा है। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में भर्ती घोटाले हो रहे हैं। अंकिता हत्याकांड में स्पेशल सर्विस की मांग करने वालों को बचाने की कोशिश हो रही है। अल्मोड़ा में दलित की हत्या की जाती है,उत्तरकाशी में दलित बेटी का बलात्कार होने के बाद अभी तक कोई नेता परिजनों से मिलने नहीं पहुंचा। अल्मोड़ा और उत्तरकाशी दोनों घटनाओं में परिजनों को सरकार मुआवजा दे।
साथ में फोटो नम्बर 12
सरकार के दबाव में जिला प्रशासन ने लोकतंत्र की हत्या करने का कार्य किया-यशपाल आर्य
हरिद्वार। जिला पंचायत चुनाव मे खराब प्रदर्शन करने के बाद आखिरकार कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता ने भाजपा को स्वीकार नहीं किया था। भाजपा ने धनबल से, डराकर और खरीदकर जिला पंचायत सदस्यों को अपने साथ शामिल किया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर धांधली कर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताया। इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के समझ कांग्रेस द्वारा आयोजित धरनास्थल पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहीं। सोमवार को कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दिया। माहरा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे सरकार के दबाव में जिला प्रशासन ने दर्ज किए। जिसके खिलाफ कांग्रेस ने यह सत्याग्रह किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने यदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। माहरा ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार और राज्य में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ लड़ रही है। अब युवाओं को इसका फैसला करना है उनको किसके साथ खड़ा होना है। उनका हक मारकर अपने चहेतों की झोली भरने वालों का या फिर उनके हक के लिए लड़ने वाली कांग्रेस के साथ। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पंचायत चुनाव में सरकार के दबाव में आकर प्रशासन ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है। धन और बल का प्रयोग कर सत्ता को हासिल करने का काम जो भाजपा ने किया है यह लोकतंत्र के लिए बहुत घातक है। आरोप लगाया कि प्रशासन के इशारे पर जीते हुए कई प्रत्याशियों को हराया गया। विरोध करने वालों की बात नहीं सुनी गयी और झूठे मुकदमे भी दर्ज किए गए।