राजाजी टाइगर रिजर्व में संविदा कर्मियों का कार्य बहिष्कार आंदोलन जारी

Listen to this article

हरिद्वार, मोतीचूर, कांसरो, गोहरी साहित कई रेंजों के संविदा कर्मी रहे धरने पर मौजूद

राजाजी टाइगर रिजर्व में संविदा कर्मियों का कार्य बहिष्कार आंदोलन आज छठे दिन भी जारी रहा। पिछले आठ माह से वेतन न मिलने के कारण ये लोग धरने पर है । पार्क की चीला रेंज में आयोजित इस धरने में आज हरिद्वार, मोतीचूर, कांसरो, गोहरी साहित कई रेंजों के संविदा कर्मी मौजूद थे। वन्ही संविदा कर्मियों के इस आंदोलन को राजाजी के3 वन बीट कर्मचारी संघ ने भी अपना समर्थन दे दिया है और साथ सफारी वेलफ़ेयर सोसायटी ने भी अपना समर्थन इनको दिया है ।इस प्रकरण के बाद पार्क महकमें के सामने वन्य जीव संरक्षण को लेकर समस्या उत्तपन्न हो गयी है।
पालतू हाथियों को समय पर खाना नही मिलने के कारण उनकी स्थिति दयनीय हो गयी है वन्ही धरने पर बैठे संविदा कर्मियों का कहना है कि जब तक पार्क महकमा उन की मांगों को पूरा नही करता उनका आंदोलन जारी रहेगा।
संविधा कर्मियों का कहना है ठेकेदार पूरे पैसे नही देता और कर्मचारियों का फंड भी अभी तक जमा नही किया गया है जबकि वेतन से फंड काटा जा रहा है यह भी करोड़ो का घोटाला है जिसकी जांच हो तो तथ्य सामने आ जाएंगे और इसकी जांच होनी चाहिए और ठेका प्रथा बंद होनी चाहिए ।