क्राइम न्यूज़: यात्री का मोबाइल चोरी करने वाला जीआरपी की गिरफ्रत में

Listen to this article

चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद

हरिद्वार। थाना जीआरपी पुलिस ने मध्यप्रदेश के यात्री का चोरी हुआ मोबाइल बरामद करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह के अनुसार जतिन मरकाम पुत्र धरम मरकाम निवासी मध्यप्रदेश उत्कल एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया था। इलेक्ट्रोनिक्स सर्विलांस की मदद से आरोपी सुनील दुबे पुत्र धर्मराज दुबे निवासी चौहान मौहल्ला नगली सराय काले खां निज्जामुद्दीन दिल्ली पकड़ा गया, जिसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मायादेवी मन्दिर के दान पात्र से चोरी कर रहे युवक को पकड़ा

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त प्राचीन मायादेवी मंदिर कैंपस में दानपात्र तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे आरोपी युवक को मौके पर मौजूद संतो द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया गया। मंदिर प्रबंधन ने आरोपी युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जबकि पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत के बाद इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार बीते सोमवार देर रात करीब 11 बजे जूना अखाड़े के मायादेवी मंदिर कैंपस में रखे दानपात्र का शीशा तोड़कर एक युवक चोरी कर रहा था, जिसे कैंपस में मौजूद साधु-संतों ने पकड़ लिया। गुस्साए साधु संतों ने आरोपी युवक की धुनाई कर दी, जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मी आरोपी युवक को पकड़कर कोतवाली ले आए। शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार मंदिर प्रबंधन की तरफ से इस संबंध में शिकायत नहीं दी गई है, शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।