श्रद्धांजलि: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन

Listen to this article

हरिद्वार : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.इंदिरा गांधी के शहादत दिवस तथा देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर महानगर कांग्रेस कमेटी के संयोजन में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी व देश के प्रथम गृह मंत्री स्व.सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश सेवा में योगदान का संकल्प लिया। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को ताम्रपत्र प्रदान करने के साथ पेंशन लागू की थी। जिसका लाभ आज भी स्वतंत्रता सेनानियों व उनके आश्रितों को मिल रहा है। स्व.इंदिरा गांधी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ महिलाओं को सम्मान दिया। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा के सफल प्रयासों से बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर देश को शहीदों तथा जिन्होंने देश आजाद करने में अपना योगदान दिया ऐसे सैनिकों को भी पुष्पाजलि अर्पित करते हैं। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि अब समय आ गया है कि भाजपा सरकार में महंगाई आसमान छू रही है। गरीबों के लिए दो वक्त का भोजन जुटाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने सम्मान के लिए खड़ी हो तथा भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके। पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजवीर चौहान ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाली स्व.इंदिरा गांधी की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने सभी रियासतों को मुक्त करा कर आजाद भारत में सम्मिलित कराया। देश की एकता अखण्डता में उनका अहम योगदान है। गोष्ठी में यशवंत सैनी,शुभम अग्रवाल,जटाशंकर श्रीवास्तव,चौ.बलजीत सिंह, कैलाश प्रधान,रवीश भटीजा,बीएस तेजियान, दिनेश पुंडीर, गुलबीर सिंह, पार्षद हाजी साहबुद्दीन, पार्षद रियाज अंसारी,पार्षद मेहरबान खान,पार्षद मोहम्मद जफर,पार्षद तहसीन अंसारी,एसएसी विभाग के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार,आईटी सेल के अध्यक्ष आकाश बिरला,सुभाष कपिल,गुलशन नैय्यर ,शुभम जोशीराजेंद्र श्रीवास्तव,एलएस रावत,गौरव चौहान, सत्यपाल शास्त्री, रचित अग्रवाल, ओमप्रकाश शर्मा, हरिशंकर प्रसाद, जगदीप असवाल,हरद्वारी लाल,करण सिंह राणा,नितिन यादव सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।