एमएनए व क्षेत्रीय पार्षद ने किया वार्ड नं. 03 का औचक निरीक्षण
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के वार्ड नं.3 दुर्गानगर, मुखिया गली भूपतवाला की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु एमएनए दयानन्द सरस्वती, क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने एमएनए व निगम के अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि कासा ग्रीन कम्पनी की लापरवाही के चलते मुखिया गली, दुर्गानगर, कबीर पंथी आश्रम के सामने व शिव शक्ति धाम के सामने कूड़े के ढ़ेर लगे रहते हैं। कासा ग्रीन कम्पनी द्वारा कूड़ा उठाने के कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंध करने हेतु प्रतिदिन कूड़े का निस्तारण होना अति आवश्यक है। एमएनए दयानन्द सरस्वती ने कहा कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में जन सहयोग आवश्यक है। उन्हांेने कहा कि नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी रात-दिन सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटे हैं। वह स्वयं सफाई निरीक्षकों के साथ सभी वार्डों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों से प्रतिदिन कूड़ा उठवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। एमएनए दयानन्द सरस्वती ने सफाई निरीक्षक मनोज कुमार को निर्देशित किया कि भारी मात्रा में कूड़ा उत्पन्न करने वाली संस्था व प्रतिष्ठानों को नोटिस देकर उनके यहां कूड़ा गाड़ी भिजवाने की व्यवस्था करवायी जाये साथ ही साथ उन्हांेने क्षेत्र की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि डोर टू डोर कलेक्शन करने वाली कूड़ा गाड़ी में ही अपना कूड़ा डाले। एमएनए ने कासा ग्रीन कम्पनी के अधिकारियों के पेच कसते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था दुरूस्त नहीं की गयी तो कम्पनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मनोज कुमार,सफाई नायक कुलदीप,नीरज शर्मा,रूपेश शर्मा,राघव ठाकुर, सुनील सैनी, दिनेश शर्मा,गोपी सैनी,सुखेन्द्र तोमर, रामदयाल यादव,नरेश पाल,प्रदीप कुमार,रमेश कुमार,रितेश त्यागी, हरीश साहनी समेत अनेक क्षेत्रवासियों ने सफाई व्यवस्था के संदर्भ में अपने सुझाव दिये।