पूर्व मंत्री ने किया दो दिवसीय ब्राहण फैडरेशन की राष्ट्रीय कार्यसमिति का शुभारम्भ
हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा है कि देव भूमि का अतिथि देवता तुल्य होता है और उत्तराखंड भले ही छोटा राज्य है लेकिन धर्म एवं अध्यात्म की राजधानी के साथ ही संस्कार एवं संस्कृति की उद्गम स्थली भी है। समाज की मजबूती से ही राष्ट्र मजबूत होता है और राजनीतिक विचारधारा कोई भी हो सामाजिक संगठनों का स्वागत करने में अपार आनंद की अनुभूति होती है। वे आज उत्तरी हरिद्वार के गंगा स्वरूप आश्रम में ऑल इंडिया ब्राहमण फेडरेशन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उद्घाटन सत्र को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। उत्तराखंड ब्राह्मण फेडरेशन के मुख्य संरक्षक के रूप में अतिथियों का अभिनंदन करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि ब्राह्मण समाज राष्ट्र की उन्नति में सक्रिय सहभागिता कर रहा है लेकिन हम चाहते हैं कि सभी समाज आगे बढ़े और अच्छा कार्य करें ।उन्होंने बताया कि हरिद्वार में आयोजित दो कुंभ पर्वों पर सेवा का अवसर मिला और उन्होंने बेहतर कार्य किया तथा भविष्य में भी धर्म, समाज और राष्ट्र सेवा के लिए संकल्प वद्ध रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति ने अध्यक्षीय पद से संबोधित करते हुए कहा कि फेडरेशन ने समाज हित में जो मुद्दे उठाए उनका प्रभावी निराकरण हुआ है और आर्थिक स्तर पर आरक्षण को बेहतर ढंग से लागू कराने की आवश्यकता है। कई राजू में ब्राह्मण वेलफेयर कारपोरेशन का गठन हुआ है इसे सभी राज्यों में गठन कर जरूरतमंदों की मदद देने का काम किया जाएगा। उन्होंने देश के सभी देवालयों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने की भी मांग रखी। राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि सामाजिक विकास ,समन्वय एवं आपसी सौहार्द के माध्यम से समाज को राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा ,उन्होंने फेडरेशन के कार्यक्रम एवं गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए भावी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान मीडिया सेल के द्वारा जारी एआईबीएफ न्यूज लेटर का लोकार्पण अतिथियो द्वारा किया गया। न्यूज लेटर में उपयोगी जानकारीयो के साथ महत्वपूर्ण सूचनाओ का समावेश किया गया हैं। मीडिया सेल प्रभारी ने न्यूज लेटर व भावी प्रकाशनो की रूपरेखा प्रस्तुत की।कार्यक्रम के दौरान दिवगंत पूर्व अध्यक्ष पण्डित भंवरलाल शर्मा की सेवाओ का स्मरण कर उन्हे श्रद्धाजंली दी गई। कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियो का शाल ओढाकर उत्तराखण्ड ब्राम्हण महासभा की ओर से अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष अतिथियो ने दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम का संचालन के सी दवे ने व अन्त में आभार श्रीभगवान शर्मा ने माना। कार्यक्रम व्यवस्थाओ का समन्वयन फैडरेशन सचिव उत्तराखण्ड के प्रवीण गोतम एवं सहयोगी संदीप शर्मा ने किया। पंजीकरण प्रक्रिया फैडरेशन सचिव प्रभात मिश्रा एवं रमेश औझा द्वारा एवं कार्यक्रम को सचिव सुरेश द्विवेदी ने लिपिबद्ध किया।