नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्रतार,पोक्सों सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में श्यामपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट, दुष्कर्म समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। श्यामपुर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि चिड़ियापुर निवासी युवक आकाश ने उसकी नाबालिग बेटी से मोबाइल फोन पर दोस्ती की थी, जिसके बाद वह उसकी बेटी से मिलने जुलने लगा। आरोप है कि युवक ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर उसके साथ कई दफा दुष्कर्म किया। बेटी के विरोध करने पर उसे हत्या की धमकी दी। धमकी दी कि उसके पास उसकी अश्लील वीडियो है, जिसे वह वायरल कर देगा। डरी सहमी किशोरी ने परिजन को आपबीती बयां की, जिसके बाद परिजन ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। किशोरी का भी मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
गैरइरादतन हत्या के मामले में आरोपी महिला सहित तीन को दस वर्ष की कठोर कारावास
हरिद्वार। मंगलौर क्षेत्र में मामूली झगड़े को लेकर मारपीट, जान से मारने की धमकी और गैर इरादतन हत्या करने की आरोपी महिला,उसके पिता सतपाल और भाई विक्रम को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। प्रथम अपर जिला जज संजीव कुमार ने आरोपी महिला समेत तीनों को 10 वर्ष के कठोर कारावास और 15 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड जमा न करने पर प्रत्येक को एक माह की अतिरिक्त सजा भुगतने के आदेश दिए हैं। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुकर्मपाल सिंह अढानिया ने बताया कि आठ अप्रैल 2013 को मौहम्मदपुर जट गांव निवासी शिकायतकर्ता सीताराम की बहन शिमला खेत की पानी की नाली में अपने पैर धो रही थी। तभी वहां पर गांव की रहने वाली आरोपी मांगी पुत्री सतपाल से कहासुनी हुई। कहासुनी पर आरोपी मांगी ने उसे गालियां देकर उसके दो थप्पड़ मार दिए थे। वहां से पीड़ित शिमला अपने घेर में पहुंची। घेर में मौजूद अपने पुत्र संदीप को आपबीती बताई। संदीप के घटना के बारे मे पूछताछ करने पर सभी आरोपी मांगी, उसका पिता सतपाल व भाई विक्रम शिकायतकर्ता के घेर में गाली गलौज करते हुए घुस आए। वहां मौजूद पीड़ित शिमला व उसके पुत्र संदीप के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर पुलिस को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके थोड़ी देर बाद सभी आरोपियों ने रास्ते में पीड़ित संदीप को घेर कर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी थी। जिसपर शिकायतकर्ता ने अपने परिजनों के साथ पीड़ित शिमला व उसके पुत्र संदीप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन इलाज के दौरान पीड़ित शिमला की मृत्यु हो गई थी। शिकायतकर्ता ने आरोपी महिला मांगी, उसके पिता सतपाल व भाई विक्रम के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में जांच करने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र कोर्ट में दाखिल किया था। इससे पूर्व पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया था। सरकारी अधिवक्ता ने साक्ष्य में ग्यारह गवाह पेश किए।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने किया सैक्स रैकेट का खुलासा
टाउनशिप कॉलोनी में छापामारी कर देह व्यापार के लिए लायी गयी तीन युवतियों को मुक्त कराया
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बहादराबाद रोड़ स्थित टाउनशिप जुर्स कंट्री स्थित एक फ्लैट में छापा मारकर सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पश्चिम बंगाल से देह व्यापार के लिए लायी गयी तीन युवतियों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराया है। इस दौरान 2 दलालों व 3 ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से जुर्स कंट्री के एक फ्लैट में किराएदारों द्वारा सैक्स रैकेट संचालित करने के संबंध में शिकायत मिल रही थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ फ्लैट पर छापा मारा तो वहां तीन युवतियां व दो दलाल तथा तीन ग्राहक मौजूद मिले। युवतियों को मुक्त कराने के साथ दलालों सहित पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए दलालों में एक दिल्ली तथा दूसरा पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। जबकि अन्य तीनों युवक हरिद्वार के निवासी हैं। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वे गरीब परिवारों से हैं और पश्चिम बंगाल से उन्हें जिस्मफरोशी के लिए लाया गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शुभाकर दत्त पुत्र कन्हाई दत्त निवासी आरजेडए 16/17 ओल्ड जनकपुरी उत्तमनगर दिल्ली, अरूण कुमार पुत्र राजकुमार निवासी श्यामनगर पिनकल घोषपाडा रोड थाना नोथा पाडा वेस्ट बंगाल, अनुज कुमार निवासी ग्राम फतोआ कोतवाली लक्सर हरिद्वार, योगेश निवासी नसीरपुर कलां बादशाहपुर थाना पथरी व अभिषेक निवासी साहपुर टांडा मजादा थाना लकसर हरिद्वार बताए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देह व्यापार जैसे अनैतिक कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं किया जाएगा।