हरिद्वार: भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने हरिद्वार मे हर की पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन के बाद कांग्रेस का झंडा उठाकर यात्रा का शुभारंभ किया। हरकी पैड़ी से यात्रा शिव मूर्ति तिराहे तक निकाली गई। इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यहां से यात्रा ज्वालापुर के लिए रवाना हो गई। ज्वालापुर के बाद लक्सर के सुल्तानपुर में यात्रा निकाली जाएगी।
इस दौरान प्रदेश संगठन महासचिव विजय सारस्वत, मथुरा दत्त जोशी, मेयर अनिता शर्मा, विधायक रवि बहादुर, पार्षद राजीव भार्गव, सतपाल ब्रह्मचारी, अमन , अशोक शर्मा, नईम कुरैशी, रफी खान, मुरली मनोहर, मधुकांत गिरी जगत सिंह रावत , नितिन यदुवंशी, अरविंद शर्मा, गुलशन नैयर,जसवंत सैनी, सुभाष कपिल, सुंदर गिरी, सुरेंद्र ठेकेदार, शुभम जोशी, महावीर वशिष्ठ, तुषार कपिल, रमन वशिष्ठ, विमला पांडे, रवि दत्त पप्पी, नरेंद्र उपाध्याय, पार्षद कैलाशभट्ट, तुषार कपिल, आकाश बिरला, चोटेला आदि मौजूद थे।
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में प्रदेश में कई मुद्दों और समस्याओं को लेकर सरकार पर हमला बोला जाएगा। यात्रा में भाजपा की गलत नीतियों से लोगों को अवगत कराना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की नीतियों को अच्छे से समझ चुकी है। महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम पर है और डॉलर के मुकाबले रुपया हर रोज गिर रहा है। रसोई गैस सिलिंडर के दाम आसमान को छू रहे हैं लेकिन सरकार के सिर पर जूं नहीं रेंग रही है ।