ऑनलाइन अपाइंटमेंट, वालों को मौका
देहरादून: क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि पासपोर्ट के ज्यादा आवेदन और तेजी से प्रक्रिया को निपटाने को लिए पासपोर्ट मेले आयोजित किए जाते हैं। आगामी 24 दिसंबर को क्षेत्रीय पासपोर्ट सेवा केंद्र हाथीबड़कला, पीओपीएसके सेंटर अल्मोड़ा, नैनीताल, काठगोदाम, रूद्रपुर, रूड़की और श्रीनगर में पासपोर्ट मेला लगेगा। इसमें नए पासपोर्ट बनाने के साथ ही दोबारा जारी होने वाले पासपोर्ट की प्रक्रिया होगी। आवेदकों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर अपाइंटमेंट लेना होगा। इसमें आवेदन करने वालों को मेले में उपस्थित नहीं होने पर दोबारा आवेदन का मौका नहीं मिलेगा(GS)