लोकल न्यूज़: हरिद्वार जनपद की खबरें देखें

Listen to this article

लघु व्यापारियो ंने किया सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

हरिद्वार। सिंचाई विभाग पर अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरन दिया। लघु व्यापारियों का आरोप है कि वे वर्षो से गंगा घाटों पर फूल प्रसाद, माला चूड़ी आदि बेचने का काम कर रहे हैं। सिंचाई विभाग अतिक्रमण के नाम पर उन्हें हटाकर फेरी नीति नियमावाली का उल्लंघन कर रहा है। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन कर विष्णु घाट से लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों से हटाया जाना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा फेरी समिति के निर्णय के अनुसार विष्णु घाट पुल के समीप दौ सौ लघु व्यापारियों की क्षमता का वेंडिंग जोन प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर लघु व्यापारियों उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात‘ कार्यक्रम में स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर व स्वरोजगारी के रूप में परिभाषित कर चुके हैं। घाटों पर रोजगार करने वाले लघु व्यापारियों का सर्वे हो चुका चुका है। नगर निगम द्वारा उन्हें पहचान पत्र भी जारी किए गए हैं। पहचान पत्र रखने वाले लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से हटाया जाना राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम,राष्ट्रीय आजीविका मिशन, नगरीय फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संजय चोपड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं किया तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान लघु व्याारियों ने सिंचाई विभाग के एसडीओ को राष्ट्रीय फेरी नीति नियमावली और राज्य फेरी नीति नियमावली की प्रति भी सौंपी। धरना प्रदर्शन करने वालों में नंदकिशोर गोस्वामी, भरत माखन,नंदकिशोर कश्यप,कमल पंडित,रामबाबू,अशोक कुमार,गोपाल सिंह,सानू प्रसाद, ओमप्रकाश कश्यप,प्रभात चौधरी,बिरेंद्र कुमार,दलीप,मोहनलाल,विजय गुप्ता,अनिल जैन,लालचंद,दीपक किशोर,पुष्पा दास, कामिनी मिश्रा,गीता देवी,चंद्रमणि,सुषमा,लक्की देवी,कलावती,नीलम,गीता,रामदेवी,संगीता कोरी, सुमित्रा देवी,संगीता चौहान सहित भारी संख्या में लघु व्यापारी शामिल रहे।

चरस समेत दो गिरफ्तार किए

हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बुग्गावाला पुलिस टीम एवं एसटीएफ देहरादून की टीम ने एक महिला सहित दो लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 740 ग्राम चरस बरामद हुई है। गिरफ्तार किए गए मोहम्मद कलीम निवासी कुड़कावाला के कब्जे से दो सौ ग्राम तथा महिला के कब्जे से पांच सौ ग्राम चरस बरामद की गयी है। टीम में एसटीएफ देहरादून के निरीक्षक शरदचन्द्र गुसाई, एसआई विकास रावत, एएसआई चिरंजीत सिंह, कांस्टेबल जयसिंह, सुधीर कैसला, थाना बुग्गावाला के एसआइ्र बुद्धिसिंह पंवार, महिला कांस्टेबल नीता चौहान शामिल रहे।

आरोपी स्मैक व सट्टा पर्चा के साथ तीन गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने एक तस्कर को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी सागर पुत्र इकबाल निवासी खिरुवा जलालपुर मेरठ उत्तर प्रदेश के कब्जे से 8.25 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। इसके अलावा थाना पुलिस ने दो लोगों मोनू पाल पुत्र सतपाल निवासी महादवेपुरम फेस दो व अमित कुमार पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम मारकपुर मुजफ्फरनगर यूपी को सट्टा पर्चा के साथ गिरफ्तार किया है।