ताजा खबर: तीन दिनों से श्रमिको का चल रहा धरना उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त

Listen to this article

हरिद्वार। सिडकुल की पेन बनाने वाली कंपनी से निकाले गये सैकड़ों कर्मचारियों का जिलाधिकारी कार्यालय पर चल रहा धरना शनिवार को उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। उप जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि आगामी 30 दिसंबर तक कंपनी की आर्थिक आरसी काट दी जाएगी। उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद श्रमिकों ने तीन दिनों से जारी धरना समाप्त कर दिया। कंपनी से निकाले गये कर्मचारी पिछले तीन दिन से जिलाधिकारी कार्यालय पर कंपनी के खिलाफ धरना दे रहे थे। इस मामले में मुन्नी,सीमा, रेखा, मीना, मोनिका, उमा देवी, कमलेश, साजिया, रूपा, मोहित कुमार, बिना, ममता यादव, मदन पाल, भगवती, सुनीता, लक्ष्मी, शालू, सुमित कुमार, धीरज कुमार, मनीष कुमार, देव कुमार आदि निकाले गए कर्मचारियों का कहना है कि उनको बिना नोटिस दिए कंपनी में निकाल दिया जो कि नियम के खिलाफ है। इस संबंध में श्रम आयुक्त कार्यालय में भी धरना प्रदर्शन किया गया लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार निराश होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देना पड़ा। उधर भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय मंत्री सुमित सिंघल ने कहा कि उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया है,अगर उनकी मांग 30 दिसम्ंबर तक पूरी नहीं की गई तो कर्मचारी द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर दिन रात का धरना प्रदर्शन करेंगे।
फोटो नं.1-प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान
पढ़ाई के साथ खेलों में भी रूचि दिखाएं छात्र-नरेश शर्मा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि खेलों से अच्छा स्वास्थ्य मिलने के साथ ही जीवन में अनुशासन भी आता है। उन्होंने युवाओं से खेलों में भी रुझान दिखाने और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। नरेश शर्मा ने शनिवार को ऋषि संस्कृत महाविद्यालय की छात्र कल्याण परिषद की ओर से शुरू की गई वालीवाल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि रखनी चाहिए। इस समय दुनिया भर में खिलाड़ी बेहतर कैरियर बना रहे हैं। सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नरेश शर्मा ने संस्कृत शिक्षा को और ज्यादा प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत पर भी बल दिया। आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि नरेश शर्मा को शॉल ओढ़ाकर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विशाल राणा,अमित जोशी,नवीन पांडे,अमित शर्मा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व छात्र कल्याण परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे।