ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ,जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम सोहलपुर में बूथ संख्या 98 पर सुना। मन की बात के कार्यक्रम समापन के पश्चात ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए डॉ निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुन रहे थे,यह एक ऐसा विषय है जिसमें सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों को आम आदमी के साथ साझा किया जाता है। मन की बात कार्यक्रम एक सामाजिक चेतना का माध्यम है जो प्रधानमंत्री ने जन जन तक पहुंचाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक पद का लाभ ना लेते हुए मन की बात कार्यक्रम में आज तक राजनीति की कभी बात नहीं की है यह इस कार्यक्रम की विशेषता है। यह हमारा सौभाग्य है कि एक ऐसी शख्सियत हमारे प्रधानमंत्री के रूप में मौजूद है जो हम से सीधा संवाद करने में यकीन रखते हैं ऐसे में उस संवाद को जन-जन तक पहुंचाना ने सिर्फ हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का आज 96वॉ संस्करण प्रसारित हुआ जिसमें उन्होंने अनेकों विश्व को देश के साथ साझा किया। मन की बात कार्यक्रम के पश्चात देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्व0अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि की। डॉ० निशंक ने बताया कि अटल जी का जीवन केवल राजनीतिक क्षेत्र के लिए ही नहीं वरुण उनकी पहचान एक कवि के रूप में भी है। अटल बिहारी वाजपेयी जी को पद्म विभूषण से लेकर श्रेष्ठ सांसद एवं 2015 में भारत रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। उत्तराखंड प्रदेश को प्रत्येक राज्य का दर्जा देने का काम श्रद्धा अटल जी ने ही किया था यह हमारे लिए गौरव की बात है। भारत को विश्व शक्ति बनाने के क्रम में पोखरण में परमाणु विस्फोट कर देश को परमाणु संपन्न राष्ट्र बनाए जाने की दिशा में मील का पत्थर कदम उठाया एवं देश को विश्व शक्ति की दिशा में पहुंचाने का काम किया। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने अटल जी पर बोलते हुए कहा कि अटल जी ने बनाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सवार रहे हैं, के मंत्र पर चलते हुए हमारी प्रदेश एवं केंद्र की सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का कार्य कर रही है। हमारा प्रत्येक कदम राष्ट्र निर्माण की भावना से ओतप्रोत है आज का दिन हम सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेश राठौर ओमप्रकाश जमदग्नि, जय भगवान सैनी, प्रदीप सैनी,सतीश सैनी,सरदार निर्मल सिंह, अमरीश सैनी, सरदार शरमोर सिंह,रेशु चौहान,ग्राम प्रधान प्रीति चौधरी ,संगीता देवी,बूथ अध्यक्ष विक्रम सिंह,जिला चिकित्सालय हरिद्वार पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए गए एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। जिला चिकित्सालय में आपातकालीन कक्ष के विस्तारीकरण कार्यों का भी निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा,जिला मंत्री मोहित वर्मा,नकली राम सैनी ,लोकेश पाल,संजीव पुंडीर,मनोज गौतम,कन्हैया खेवड़िया आदि प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।