समस्या: मोती बाजार मार्ग की सीढ़ियों,नाली का हो जीर्णोद्धार:भाटी

Listen to this article

सड़क पर बह रही गंदगी से परेशान लोग

हरिद्वार। मोती बाजार क्षेत्र के व्यापारियों ने क्षतिग्रस्त सीढ़ियों, बंद पड़े नाले व नाली जाम की समस्या के चलते सड़क पर बह रही गंदगी से परेशान होकर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी एवं पार्षद किशन बजाज को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नाला साफ न होने के चलते व्यापारियों व तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गंदगी बह रही है जिससे वृद्धजनों, महिला व बच्चों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नाले की सफाई व नाली निर्माण हेतु वह क्षेत्र के व्यापारियों के साथ एमएनए नगर निगम को ज्ञापन देकर समस्या का निदान करवायंेगे तथा क्षतिग्रस्त सीढ़ियों, मूत्रालय व प्याऊ के जीर्णोद्धार शहर विधायक मदन कौशिक के माध्यम से करवाया जायेगा। पार्षद किशन बजाज ने कहा कि दो दिन पूर्व भी उन्होंने बाजार की नालियों की सफाई करवायी थी। नाला जाम होने के चलते सड़क पर नालियों का गंदा पानी बह रहा है जिस कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो रहा है। इस समस्या का शीघ्र निदान करवाया जायेगा। युवा व्यापारी नेता आदित्य झा ने कहा कि मंसा देवी व हरकी पैड़ी जाने वाले लाखों श्रद्धालु इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। सीढ़ियां क्षतिग्रस्त होने के चलते तीर्थयात्री व स्थानीय निवासी प्रतिदिन चोटिल हो रहे हैं। युवा भाजपा नेता आशू झा,गौरव भारद्वाज ने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में स्थानीय विधायक मदन कौशिक को अवगत कराते हुए क्षतिग्रस्त सीढ़ियों का निर्माण करवाकर समस्या का समाधान करवाया जायेगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से स्थानीय व्यापारी मुकेश अरोड़ा,मनोज भारद्वाज,शिवम कुकरेजा,संदीप गोयल,आशुतोष झा,आदित्य झा, शिवम ठाकुर,गौरव भारद्वाज समेत व्यापारियों ने शीघ्र समस्या के निदान की मांग की।