लोक पर्व हरेला और ईगास के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर जताया अभार

Listen to this article

उत्तराखंड जनमानस एवं पर्वतीय लोगों में हर्ष का माहौल

हरिद्वार। कमल मिश्रा- उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2023 में उत्तराखंड राज्य के लोक पर्व हरेला और ईगास – बग्वाल के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने पर हरिद्वार की प्रमुख पर्वतीय संस्था गढ़वाल महासभा अपना उत्तराखंड और राज्य सेनानी मंच ने खुशी का इजहार किया है और राज्य सरकार और उसके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है जोकि उनकी अच्छी सोच का परिणाम है गढ़वाल महासभा हरिद्वार के अध्यक्ष मुकेश जोशी ने कहा कि हरेला और ईगास-बग्वाल में मुख्यमंत्री के द्वारा अवकाश घोषित करने से सभी उत्तराखंड जनमानस एवं पर्वतीय लोगों में हर्ष का माहौल है इससे सभी लोग अपने लोक त्योहारों को अच्छे से मना पाएंगे और हमारी आने वाली पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिलेगी और इन त्योहारों को बड़ी ही रुचि के साथ मना कर पर्वतीय संस्कृति से उन्हें रूबरू होने का अवसर मिलेगा जिससे उत्तराखंडी समाज में बच्चों को राष्ट्रवाद उत्तराखंड की भावना और संस्थानों का संचार होगा। गढ़वाल महासभा के संयोजक महंत अनिल गिरी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री के आभार के साथ-साथ प्रशंसा करते हैं कि उत्तराखंड राज्य के समस्त जिलों में पर्वतीय समाज को जोड़ने का काम सफल तरीके से और पर्वतीय संस्कृति को संजोने का मौका और अवसर प्राप्त होगा और अपनी पर्वतीय संस्कृति को मैदानी क्षेत्रों में भी उजागर और जीवित रखने का अवसर प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री को नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। गढ़वाल महासभा के महामंत्री प्रमोद कुमार डोभाल ने कहा कि हरेला और ईगास-बग्वाल लोक पर्व में सार्वजनिक अवकाश होने पर पर्वतीय लोगों में बहुत ही हर्ष का माहौल है हरिद्वार में गढ़वाल महासभा हरेला जैसे कार्यक्रम प्रकृति को बचाने के प्रति संवेदनशील है और लोक पर्व ईगास बग्वाल, बहुत ही अच्छे से हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं इसमें सभी समाज एवं वर्ग के लोग भागीदारी कर उत्सव का आनंद उठाते हैं अवकाश मिलने पर हमारी नई पीढ़ी हमारे उत्तराखंड राज्य के रीति रिवाज त्यौहार और हमारी संस्कृति से जुड़ेगी और अपने अपने गांवों में जाकर इस पर्व को अच्छे से मना पाएंगे। उत्तराखंड में अपने गांव में आने जाने से पहाड़ की संस्कृति बोली भाषा एवं सांस्कृतिक धरोहरों का प्रचार प्रसार होगा और समाज को एक नई पहचान मिलेगी। उपाध्यक्ष रीता चमोली ने कहा अपने गांव में जाकर इन लोक पर्वों को मनाने से अपने-अपने क्षेत्रों में आपसी भाईचारा प्यार एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनेगा और साथ ही अपनी संस्कृति भाषा रीति रिवाज एवं परंपराओं को कायम रखने एवं उनसे जुड़ने में सहायता मिलेगी और नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नव वर्ष की बधाई और आभार प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से बीडी मंडोलिया,मनु रावत, दीपक नेगी,रामपाल सिंह रावत,अनिल रावत,महंत आदेश गिरी,महंत आशुतोष गिरी,आशीष पुरी,प्रेम प्रकाश धस्माना,मुकेश कोठियाल,प्रमिला बहुगुणा,सुषमा रावत,पंकज बहुखंडी,सच्चिदानंद भट्ट, रमेश रतूड़ी,सुरेंद्र प्रसाद मुलासी,निशा कुकरेती,भगवती प्रसाद सती,लता पंत,सतीश चंद कुकरेती,नागेंद्र प्रसाद पुरोहित,सुनीता राणा पवार,विजय काला,दिनेश डोबरियाल,देवी दत्त खंखरियाल,घनश्याम मिश्रा आदि शामिल थे।