17ग्राम स्मैक के साथ पॉच गिरफ्रतार
हरिद्वार। नशा के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र से पांच लोगों को गिरफ्रतार कर लिया,जबकि आरोपियों के पास से करीब 17ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की है। थाना सिडकुल पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए सचिन पुत्र उपल सैनी निवासी जलालपुर नारायण गुलड़िया नौगांव सादात अमरोहा उत्तर प्रदेश हाल निवासी गोल वाला शिव मंदिर रावली महदूद सिडकुल के कब्जे से 5.33 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई बलवंत सिंह, हेडकांस्टेबल सुनील सैनी व गोपीचंद शामिल रहे। थाना कनखल पुलिस ने 12.4 ग्राम स्मैक के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी कनखल और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं जो युवाओं को नशा भेजते थे पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौर के अनुसार श्री यंत्र पुल के पास जब पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे तो पास की झाड़ियों के बीच आज वर्क नजर आए संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया तलाशी लेने पर चारों के पास से अलग-अलग पूरिया से स्मैक बरामद हुई आरोपी सोनू निवासी होली चौक कनखल को 6 दशमलव 10 ग्राम अमर निवासी सती घाट कनखल को एक दशमलव 75 ग्राम स्मैक राहुल निवासी होली चौक को 2.10 ग्राम तथा दीपक सैनी निवासी होली चौक को 2.09 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया
डम्पर की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत
हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र के बूढ़ी माता मंदिर तिराहे के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल को भेजा,जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। इस सम्बन्ध में मृतक के पुत्र की ओर से डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार गणपति धाम फेज एक राजा गार्डन निवासी रमेश चंद दुबे अपने स्कूटर से घर लौट रहे थे, लक्सर रोड पर बूढ़ी माता मंदिर के पास पहुंचते ही तिराहे पर सामने से आए तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी जिससे रमेश दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे अमित दुबे की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उसे आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया।
सोनीपत की टीम ने किया स्वामी श्रद्वांनंद हॉकी टूर्नामेंट पर कब्जा
हरिद्वार। ऑल इंडिया स्वामी श्रद्धानंद हॉकी टूर्नामेंट का खिताब एक्सीलेंट सोनीपत की टीम ने अपने नाम कर लिया। आज खेले गये फाइनल मुकाबले में एक्सलेंस सोनीपत की टीम ने एनईआर वाराणसी की टीम को 4-1 से परास्त कर दिया। इस दौरान आयोजक मंडल ने हॉकी इंडिया के ऑफिशियलस और समिति के सदस्यों को सम्मानित भी किया। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्याल के मैदान में बुधवार को हॉकी इंडिया के तत्वावधान में 90वां हॉकी टूर्नामेंट का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह तथा रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल और नगद पुरस्कार प्रदान किए। विजेता टीम को 61000 तथा उपविजेता टीम को 51000 का चेक प्रदान किया गया। समापन समारोह में बोलते हुए कुलाधिपति डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से निकलने वाले छात्रों ने आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाई है। खेलों में भी गुरुकुल का गौरवशाली इतिहास रहा है। कुलाधिपति ने खिलाड़ियों को ब्रांड एंबेसडर बनकर खेलों में देश का नेतृत्व करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि गुरुकुल हॉकी के बढ़ावा को लेकर निरंतर प्रयासरत हैं। यहां से निकले खिलाड़ियों ने देश की हॉकी में अपना स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट समापन के दौरान कुलपति प्रोफेसर सोमदेव शतांशु प्रोफेसर प्रभात कुमार, प्रोफेसर सुनील कुमार, प्रोफेसर देवेंद्र कुमार, डॉ अजय मलिक, प्रोफेसर अंबुज कुमार शमार्, प्रोफेसर एलपी पुरोहित, प्रोफेसर विवेक गुप्ता, डॉ राजेंद्र कुमार, प्रोफेसर सुचिता मलिक, प्रोफेसर बबीता शर्मा तथा प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
भेल में ठेका दिलाने पर 16लाख की ठगी,चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। बीएचईएल में करोड़ों रुपए के काम का ठेका दिलाने के नाम पर देहरादून निवासी सरकारी ठेकेदार से 16लाख रुपए की ठगी हो गई। इस संबंध में शिकायत मिलने पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार मूल रूप से रबि धारचूला पिथौरागढ़ निवासी गजेंद्र सिंह इन दिनों हरभज वाला मेहूवाला देहरादून पटेल नगर में रहते हैं। जो पेशे से सरकारी ठेकेदार है,आरोप है कि उनके दोस्त ने अनुज निवासी पीएसी रोड सुभाषनगर और नईम निवासी पांवधोई ज्वालापुर से मुलाकात कराई थी। आरोप है कि दोनों ने बीएचईएल कारखाने में नदीम सिद्दीकी निवासी चोर गली सुभाष नगर को बड़ा अधिकारी बताते हुए खुद को उनका सुपरवाइजर बताया। आरोपियों ने कहा कि नदीम भेल में करोड़ों रुपए के कार्यों के टेंडर देते हैं। काम दिलाने के नाम पर 20 लाख की डिमांड की गई। ठेकेदार ने नवीन के कहने पर वर्ष 2018 में 5 किस्तों में अनुज और उसके साथी को 1700000 रुपए दे दिए। कुछ समय बाद जब ठेकेदार को ठगी का पता चला तो उसने अपनी रकम वापस मांगी 25 फरवरी 2020 में आरोपियों में आरोपियों ने एक लाख रूपये वापस कर दिए,लेकिन बाकी के 16लाख रुपए नहीं दिए। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।