फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क
हरिद्वार। फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहादराबाद पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर चमन उर्फ फयाज पुत्र मुश्ताक निवसी ग्राम भौरी डेरा की संपत्ति कुर्क कर ली है। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर चमन उर्फ फयाज अपना मकान व संपत्ति बेचकर भागने की फिराक में लगा था। इसकी जानकारी मिलने पर उसके खिलाफ कुकी की कार्रवाई करते हुए उसके मकान को कुर्क किया गया। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी नितेश शर्मा, शांतरशाह चौकी प्रभारी एसआई हेमदत्त भारद्वाज, एसआई जगमोहन सिंह, कांस्टेबल,विपिन सकलानी,दिनेश चौहान,अंकित कुमार,सौरभ बिष्ट,सुशील चौहान, वीरेंद्र चौहान, रचना, कविता आदि शामिल रहे।
पार्किंग व आश्रम में चोरी मामले में चार गिरफ्तार,सामान बरामद
हरिद्वार। दीनदयाल पार्किंग व चंडी घाट स्थित आश्रम में चोरी के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को चोरी के सामान समेत गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दीनदयाल पार्किंग व चंडी घाट स्थित आश्रम में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सामान चोरी कर लिया था। वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए मुखबिर की सूचना पर विश्वनाथ पुत्र शंभुनाथ निवासी लक्कडबस्ती रोडी बेलवाला हरिद्वार मूल निवासी सोवा बाजार हरिटोता काली घाट के आगे कलकत्ता पश्चिम बंगाल, अर्जुन पुत्र राकेश निवासी लक्कडबस्ती रोडीबेलवाला हरिद्वार मूल निवासी ग्राम बन्ना देवी पोस्ट व थाना चूहरपुर जिला अलीगढ यूपी, अमित पुत्र ओमप्रकाश निवासी लक्कडबस्ती रोडी बेलवाला हरिद्वार व धर्म सिंह पुत्र बाबूराम निवासी मौहल्ला तेलियान थाना ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गयी लाइटें, 2 कमन्डल,2 त्रिशुल,डमरू, पूजा की प्लेट,लोटा, 3 घण्टियां आदि बरामद की गयी हैं। पुलिस टीम में कोतवाल प्रभारी भावना कैंथोला, एसएसआई अनिल चौहान,एसआई प्रवीण रावत,एसआई गगन मैठाणी,कांस्टेबल अरविन्द, मंजीत ,मुकेश चौहान,निर्मल, धर्मेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।
धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे दंपति गिरफ्तार
हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी के मामले में एक साल से फरार चल रहे दपंत्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी संदेश नगर कनखल के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी मुकद्मा दर्ज होने के बाद से ही ठिकाना बदलकर फरार चल रहे थे। पुलिस टीम में एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी,कांस्टेबल सत्येंद्र शर्मा,जयपाल, सीआईयू हेड कांस्टेबल सुंदर व वसीम शामिल रहे।
नकदी,सट्टा-पर्ची सहित दो सटोरिए दबोचे
हरिद्वार। नगर कोतवाली की खड़खड़ी पुलिस चौकी टीम ने छापामारी कर दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों विकास उर्फ विक्की पुत्र अमरनाथ नई बस्ती खड़खड़ी के कब्जे से 2470 रूपए की नकदी व सट्टा पर्चा तथा कमल पुत्र बुन्दी राम निवासी रामगढ़ नई बस्ती के कब्जे से 10010 रूपए की नकदी व सट्टा पर्चा बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज एसआई खेमेन्द्र गंगवार,हेडकांस्टेबल हरेंद्र सिंह व जितेंद्र शाह तथा कांस्टेबल मनोज कुमार व राजेंद्र सिंह शामिल रहे।
मासूम करंट लगने से झुलसा, लोगों ने कारवाई की मांक को लेकर किया प्रदर्शन
हरिद्वार। टिबड़ी रानीपुर हरिद्वार में विधुत विभाग की लापरवाही से खुले गेट वाले बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्चा धू्रव को करंट लगने से बुरी तरह झुलस जाने गंभीर रूप से घायल हो गया, उसका इलाज इन्द्रेश अस्पताल देहरादून में चल रहा है इस सम्बंध में रानीपुर कोतवाली में कोतवाल साहब को भी लिखित सूचना से अवगत कराया गया जिस पर पुलिस ने कोई एफआईआर नही लिखी व विधुत विभाग भी कोई मदद बच्चे की नही कर रहा है और सरकार का रवैया भी ढुलमुल है। इन सभी का विरोध दर्ज करने हेतु शुक्रवार को भगत सिंह चौक पर टिबड़ी निवासियों ने शासन ,प्रशासन, ओर विधुत विभाग का पुतला दहन किया।इस दौरान सुनील,लोकेश गिरि,रवि,सतीश,कमल,प्रिंस,मोनू,राहुल, जगजीवन, राहुल,तिलक,रिंकू,विजेंदर मनोज आदि बडी संख्या में टिबड़ी निवासी मौजूद रहे ओर सभी कहा कि अगर बच्चे न्याय नही मिला तो जल्द ही विधुत विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी, इस घटना को लेकर टिबड़ी वासियो के घर घर मे आक्रोश है जल्द ही बड़े आंदोलन करने के लिए टिबड़ी वासी बाध्य होंगे।