अभियान का असर दिखावा नहीं,उसका भय अपराधियों पर होना चाहिए
हरिद्वार। गढ़वाल मंडल आईजी करण सिंह नगन्याल ने कहा है कि अपराधी को सजा दिलवाना पुलिस का काम है हमें भयमुक्त समाज बनाना है। उन्होंने कहा कि 6 महीने से अधिक विवेचनाओं को विधि अनुसार जल्द से जल्द निस्तारित करें। 1 वर्ष से अधिक लंबित विवेचना पर फोकस करें। जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ सर्किल बार समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए। शनिवार को हरिद्वार पहुंचे आईजी ने पुलिस मुख्यालय और परिक्षेत्रीय स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा करते हुए इसमें और तेजी लाने के भी निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आईजी करण सिंह नगन्याल का स्वागत करते हुए प्रमुख घटनाओं की जानकारी दी। बैठक में सर्किल बार समीक्षा करते हुए कई वर्षों से लंबित पड़े संगीन अपराधों पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान का असर केवल दिखावा नहीं होना चाहिए बल्कि उसका भय अपराधियों में होना जरूरी है,जिससे आगे होने वाले अपराधों पर अंकुश लग सके। जिन अपराधियों पर इनाम की राशि बनानी है या जिसकी कुर्की की जानी है उस पर समस्त क्षेत्राधिकारी समीक्षा करें और तत्काल पत्राचार करते हुए ध्यान रखें कि कोई भी आदतन अपराधी छूटना नहीं चाहिए। इस दौरान उत्तराखंड पुलिस गौरा शक्ति एप्प हरिद्वार जनपद में बेहतर काम होने पर एसएसपी अजय सिंह को बधाई भी दी। आईजी ने बताया कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्दी ही चेतक कर्मियों को नया सिम नंबर दिया जाएगा। बैठक में एसएसपी अजय सिंह,एसपी क्राइम व यातायात रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, सीओ लक्सर विवेक कुमार तथा सीओ बुग्गावाला राकेश रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।