प्रधानमंत्री के भाई पंकज मोदी ने अस्थियां गंगा में विसर्जित की
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी की अस्थियॉ शनिवार को बिना किसी प्रॉटोकाल के गंगा में विसर्जित कर दी गई। अस्थि विसर्जन की जानकारी पुलिस प्रशासन तक को भी नही मिल पाई। बाद में अस्थियॉ प्रवाहित करने की जानकारी होने पर एक दूसरे से पूछते रहे। शनिवार को बिना किसी प्रोटोकॉल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की अस्थियां हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की गई। नम आंखों के साथ प्रधानमंत्री के भाई पंकज मोदी ने अस्थियां गंगा में विसर्जित की। बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबेन पिछले 30 दिसंबर को पंचतत्व में विलीन हो गई थी। उनकी अस्थियां हरिद्वार स्थित वीआईपी घाट में गंगा में विसर्जित की गई। इस दौरान उनके बेटे पंकज मोदी ने पूजा-अर्चना के बाद उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित की। दोपहर में पंकज मोदी उनकी अस्थियां लेकर अकेले हरिद्वार पहुंचे और सामान्य परिवार की तरह कुछ लोगों के सामने अस्थियां विसर्जित की गई। पुलिस और प्रशासन को भी इस बात की भनक नहीं लग सकी। क्योंकि इस संबंध में कोई प्रोटाकॉल प्रशासन को नहीं आया था। पहले 9 जनवरी को अस्थि विसर्जन होने की बात तीर्थपुरोहित के माध्यम से सामने आ रही थी।