हरिद्वार। नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) की और से दिल्ली में आयोजित किए जा रहे 12वें स्ट्रीट फूड फेस्टीवल में केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि होंगे। नासवी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी संचालन समिति के सदस्य एवं लघु व्यापार संगठन के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में प्रतिनिधिमण्डल ने केंद्रीय राज्य मंत्री राज्य मंत्री अजय भट्ट से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर 12 से 15 जनवरी तक नई दिल्ली में नेहरू स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे स्ट्रीट फूड फेस्टिवल के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करते हुए निमंत्रण पत्र सौंपा। संजय चोपड़ा ने बताया कि निमंत्रण को स्वीकार करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में केंद्र सरकार देश के प्रत्येक राज्य को देश-विदेश से आने वाले पर्यटको के साथ मधुर व्यवहार के साथ उन्हें राज्यों के पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध कराने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय व्यंजनों को पूरी तरह दुनिया में पसंद किया जा रहा है। जिसमें उत्तराखण्ड के पारंपरिक व्यंजन अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। इस अवसर संजय चोपड़ा ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत में फुटपाथ पर बिकने वाला भोजन सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। नासवी द्वारा आयोजित किए जा रहे स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजनों को पेश किया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य आलोक मिश्रा,मनोज मंडल,पूनम माखन,श्रेय चौंधरी,भारत कुमार यदि शामिल रहे।
2023-01-10