हरिद्वार। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने हमेशा गांव, गरीब, किसान के लिए काम किया। कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुरली मनोहर ने कहा कि अपनी ईमानदारी और संकल्प के लिए प्रतिबद्ध पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने देश का गौरव बढ़ाय। पूर्व पार्षद अमन गर्ग व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री देश के ऐसे प्रधानमंत्री थे। जिन्होंने राजनीति में सिद्धांत और नैतिकता के उच्च मापदंड स्थापित किए। जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि शास्त्री जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके दिखाए मार्ग पर चलने का कार्य करें। इस मौके पर यूथ कांग्रेस महासचिव शुभम जोशी, मुकुल जोशी, अशोक गुप्ता, प्रदीप त्यागी, रवि ठाकुर, नरेंद्र उपाध्याय, सोहित, मोनू कुमार, हरीश सेठी आदि उपस्थित रहे।
2023-01-11