विवेकानन्द दरिद्र, दीन, दलित, बेसहारा की सेवा ही ईश्वर सेवा मानते थे-स्वामी अवधेशानंद गिरी
स्वामी विवेकानन्द हमेशा गुरू और गरीब के प्रति समर्पित थे- प्रेमचंद अग्रवाल कैबिनेटमंत्री
स्वामी विवेकानन्द कहते थे कि जो कायर हैं, उनके लिये यह संसार नहीं-निशंक
हरिद्वार: श्री प्रेम चन्द अग्रवाल मा0 मंत्री वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन, डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हरिद्वार, स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज आचार्य महामण्डलेश्वर जूनापीठाधीश्वर ने बृहस्पतिवार को राम कृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल के नये दन्त चिकित्सा विभाग, अस्पताल के प्रयोगशाला में लगी नई जैव रसायन मशीन के उद्घाटन तथा स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से पूरा देश आज स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास के माध्यम से हम इस दिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में जगह-जगह स्वच्छता केे कार्यक्रम आयोजित करके भी मना रहे हैं।
स्वामी विवेकानन्द का जिक्र करते हुये मा0 कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द हमेशा गुरू और गरीब के प्रति समर्पित रहे। उन्होंने इस मौके पर शिकागो में स्वामी विवेकानन्द द्वारा दिये गये ओजस्वी भाषण का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का मूल मंत्र था कि उठो, जागो और आगे बढ़ो, जिसे हमें भी आत्मसात करते हुये निरन्तर गतिशील रहना है। उन्होंने कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर आधारित कविता-सांस-सांस में राष्ट्रहित…..का भी उल्लेख किया तथा कहा कि उन्हीं की प्रेरणा से 1901 में स्वामी कल्याणानन्द जी द्वारा स्थापित इस अस्पताल में आज दन्त चिकित्सालय आदि की सेवायें भी जुड़ गयी हैं।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सांसद हरिद्वार डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती-राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राम कृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल के दन्त चिकित्सा विभाग के उद्घाटन आदि मौके पर हम सभी यहां एकत्रित हुये हैं। स्वामी विवेकानन्द का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द कहते थे कि जो कायर हैं, उनके लिये यह संसार नहीं है। यह वीरों की धरती है। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश युवाओं का देश है। उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व गुरू रहा है तथा विश्व के अन्य देशों ने हमारे देश में आकर सीखा है तथा नालन्दा, तक्षशिला विश्वविद्यालय इसके उदाहरण हैं। आज हमारा देश हर क्षेत्र-ज्ञान-विज्ञान, चिकित्सा, अनुसंधान आदि में निरन्तर प्रगति कर रहा है।
डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने नई शिक्षा नीति-2020 का उल्लेख करते हुये कहा कि इस नीति में सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसमें कक्षा छह से ही वोकेशनल शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटलीजेंस आदि को शामिल किया गया है तथा बच्चे जिस किसी भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं, वे उस क्षेत्र का चयन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सहित पूरा देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है।
समारोह को सम्बोधित करते हुये आचार्य महामण्डलेश्वर जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज ने राष्ट्रीय युवा दिवस का जिक्र करते हुये कहा कि यूथ बने रहना मनुष्य की प्रकृति है, जिसके आदर्श स्वामी विवेकानन्द हैं। उन्होंने कहा कि युवक वह है, जो असम्भव को सम्भव, दुर्गम को सुगम, दुर्लभ को सुलभ बना दे तथा यही नहीं युवक के पास अन्तहीन अवसर हैं। उन्होंने महाभारत आदि से कई उदाहरण भी प्रस्तुत किये। उन्होंने सर्वोदय, ग्रामोदय तथा अन्त्योदय का जिक्र करते हुये कहा कि इनके मूल में स्वामी विवेकानन्द की प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द दरिद्र, दीन, दलित, बेसहारा की सेवा करना ही ईश्वर सेवा मानते थे। उन्होंने इस मौके पर राम कृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल को सीमा डेन्टल काॅलेज ऋषिकेश द्वारा दिये जा रहे सहयोग की भी सराहना की।
कार्यक्रम को राम कृष्ण सेवा आश्रम के सचिव स्वामी विश्वेशानन्द जी ने भी सम्बोधित किया।
स्वामी दयाधिपानन्द जी महाराज ने समारोह को सम्बोधित करते हुये स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर श्री प्रेम चन्द अग्रवाल, डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक, स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज आदि ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी ईश्वरदास जी महाराज, स्वामी मोहनानन्द जी महाराज, चेयर मैन सीमा डेण्टर ऋषिकेश डाॅ0 अमित गुप्ता, प्राचार्य सीमा डेन्टल काॅलेज, डाॅ0 हिमाशु ऐरन, एम्स ऋषिकेश से डाॅ0 सत्यश्री, डाॅ0 सुशील शर्मा, डाॅ0 प्रतिभा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री विकास तिवारी, श्री लव शर्मा, दिव्य प्रेम सेवा मिशन से श्री संजय चतुर्वेदी, श्री आशु, श्री मनोज गौतम सहित बड़ी संख्या में डाॅक्टर, समाजसेवी उपस्थित थे।
…………….